Tula Rashifal Today 03 May 2024: तुला राशि वाले अपने जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार से अहंकार में आकर कोई बात ना करें  आप इस बात का ध्यान रखें तो अच्छा रहेगा,  क्योंकि कभी-कभी दूसरों की बात भी सुन लेनी चाहिए.


तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला हो सकता है.  नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज आप अपने कार्य क्षेत्र में क्रोध और जल्दबाजी दोनों के कारण अपना कोई कार्य बिगाड़ सकते हैं,  जिसके कारण आपके अधिकारी आपसे ना प्रसन्न हो सकते हैं.  इसलिए आप अपने ऑफिस में अपना हर एक कदम फूक कर रखें तो अच्छा रहेगा


आपकी सेहत की बात करें तो आज आप अपने स्वास्थ्य के लिए हाथ से कभी भी कार्य करते समय थोड़ी सी सावधानी बरते कोई भारी सामान गिरने के कारण आपको चोट लग सकती है,  इसलिए आप थोड़ी एहतियात बरतें तो अच्छा रहेगा.  अपने व्यापार को लेकर किसी प्रकार की  अफवाह  पर कोई विश्वास ना करें, आपका व्यापार जैसा चल रहा है आप उसे ऐसे ही चलने दे, आपको  किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा.  आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं.


युवा जातको की बात करें तो आज युवा जातकों का कोई नुकसान हो सकता है खासतौर से आपके विश्वास का नुकसान होगा.  ओके बहुत अधिक भरोसा आपका दिल दुखा सकता है आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार से अहंकार में आकर कोई बात ना करें  आप इस बात का ध्यान रखें तो अच्छा रहेगा,  क्योंकि कभी-कभी दूसरों की बात भी सुन लेनी चाहिए. आप अपनी संतान को  कुछ जिम्मेदारियां देंगे, जिन पर वह खरी उतरेगी. अविवाहित जातकों के जीवन में आज किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है


ये भी पढ़ें


Guru Asta 2024: शादी विवाह से जुड़े कामों पर इस दिन से लग जाएगी रोक, गुरु हो रहे हैं अस्त