Surya Grahan 2021: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021, दिन गुरुवार को दोपहर बाद 1 बजकर 42 पर शुरू लगना होगा. जो कि शाम को 6 बजकर 41 मिनट पर ख़त्म होगा. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह सूर्यग्रहण ज्येष्ठ महीने की अमावस्या को वृषभ राशि और मृगशिरा नक्षत्र में लगेगा. संयोग से इस दिन वट सावित्री व्रत और शनि जयंती भी है. यह संयोग 148 साल बाद बन रहा है कि सूर्यग्रहण शनि जयंती के दिन लगने जा रहा है.  


 सूर्यग्रहण क्या है?


वैज्ञानिक दृष्टि कोण में सूर्यग्रहण एक खगोलीय घटना है. जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आ जाते हैं तब यह घटना घटित होती है. इस बार का यह सूर्यग्रहण एक वलयाकार पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. इसमें चंद्रमा की छाया सूर्य पर इस तरह से पड़ेगी कि सूर्य के बीच का भाग पूरी तरह से ढक जाएगा, लेकिन सूर्य का बाहरी हिस्सा एक वलय के आकार में प्रकाशित होता दिखाई देगा.


भारत के इन राज्यों से दिखाई देगा यह सूर्यग्रहण


यह सूर्य ग्रहण भारत के सिर्फ दो राज्यों -अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के केवल कुछ हिस्सों से देखा जा सकेगा. इन हिस्सों में यह सूर्य ग्रहण सूर्यास्त से कुछ पहले ही देखा जा सकेगा.


 साल 2021 का यह पहला सूर्यग्रहण, अरुणाचल प्रदेश में दिबांग वन्यजीव अभयारण्य के पास से शाम करीब 5 बजकर 52 मिनट पर देखा जा सकेगा. जबकि लद्दाख के उत्तरी हिस्से में इसे शाम 06 बजे देखा जा सकेगा. यहां सूर्यास्त शाम को करीब 06 बजकर 15 मिनट पर होगा.


इन देशों में दिखेगा सूर्यग्रहण 2021


साल का पहला सूर्यग्रहण मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया के बड़े क्षेत्र से देखा जा सकेगा.