Dream Interpretation in Hindi: सपने में दिखाई देने वाली चीजों का विशेष मतलब यानि अर्थ होता है. कभी कभी सपने में दिखाई देने वाली इन चीजों के गंभीर संकेत भी होते हैं जो आने वाले समय की शुभ-अशुभ घटनाओं की तरफ इशारा भी करती हैं. यदि समय रहते इन चीजों के अर्थ को जान लिया जाए तो, होने वाले नुकसान को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है. 


स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में दिखाई देने वाली इन चीजों का बहुत ही गहरा अर्थ होता है और हमारे जीवन को प्रभावित करता है, आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में-


सपने में दांत टूटना- सपने में दांत का टूटना, कुछ मामलों में शुभ नहीं माना गया है. सपने में दांत का टूटना इस बात का भी इशारा करता है, आने वाले दिनों में आप अपनी सेहत को लेकर सतर्क और गंभीर रहें. क्योंकि दांत का टूटना गंभीर रोग आदि का भी संकेत माना गया है. इसलिए जब भी इस तरह का सपना देखें तो सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. सेहत को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.


सपने में सांप को देखना- सपने में सांप का दिखाई देना अलग अलग संकेतों को बताता है. यदि सपने में कोई गरीब व्यक्ति पेड़ से सांप को उतारता हुआ दिखाई दे, तो इसे अत्यंत शुभ माना गया है. इसका अर्थ ये होता है कि जीवन में धन लाभ होने वाला है. यानि धन की प्राप्ति होने के संकेत है. इसके साथ ही यदि सपने में सफेद रंग का सांप दिखाई दे तो इसे भी अत्यंत शुभ माना गया है. कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो सकता है या फिर कोई विशेष सफलता मिल सकती है.


मरा हुआ सांप देखना- सपने में यदि मरा हुआ सांप दिखाई दे, तो इसे शुभ नहीं माना गया है. मरा हुआ सांप का दिखाई देना आने वाले दिनों में किसी अशुभ घटना का संकेत भी हो सकता है. इस तरह का जब भी सपना दिखाई दे तो शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. दूध और जल चढ़ाना चाहिए.


यह भी पढ़ें:
Mercury Transit 2021: बुध का राशि परिवर्तन, मेष से मीन राशि तक को करेगा प्रभावित, जानें संपूर्ण राशिफल


Chanakya Niti: संतान को योग्य बनाने के लिए माता पिता को हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानेें चाणक्य नीति


Sawan 2021: सपने में जब दिखाई दें ये चीजें तो समझ लें, बुरे दिन जाने वाले हैं और अच्छे दिन आने वाले हैं