Shri Ganesh Stotram Paath: हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को (Lord Ganesh) बुद्धि, बल और ज्ञान का दाता कहा जाता है. बुधवार का दिन गणपति को (Wednesday Ganpati Puja) समर्पित है. इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वहीं किसी भी मांगलिक कार्य की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा (Ganesh Puja) और आशीर्वाद से ही की जाती है. 


आज बुधवार के दिन आप भी किसी कार्य में आ रही बाधा को दूर करने और गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए श्री  गणेश स्तोत्रम (Shri Ganesh Stotram Paath) का पाठ करना चाहिए. बुधवार के दिन सुबह या शाम के समय गणपति की पूजा (Ganpati Puja) करें. उन्हें दूर्वा अवश्य अर्पित करें. गणेश जी को उनके प्रिय मोदक (Ganesh Ji Modak ) का भोद लगाएं. इसके बाद श्रीगणेश स्तोत्रम् का पाठ करें.


नारद जी ने किया था इसका पाठ 


धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि सबसे पहले देवर्षि नारद जी ने श्रीगणेश स्तोत्रम् का पाठ (Shri Ganesh Stotram Path) किया था. नारण पुराण (Narad Puran) में बताया गया है कि श्रीगणेश स्तोत्रम् को गणप​ति संकटनाशन स्तोत्र भी कहा जाता है. जीवन से संकटों का नाश करने के लिए इसका पाठ किया जाता है. इसका पाठ करने से शुभता का प्रभाव बढ़ता है.


श्रीगणेश स्तोत्रम् पाठ


प्रणम्यं शिरसा देव गौरीपुत्रं विनायकम।
भक्तावासं: स्मरैनित्यंमायु:कामार्थसिद्धये।।


प्रथमं वक्रतुंडंच एकदंतं द्वितीयकम।
तृतीयं कृष्णं पिङा्क्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम।।


लम्बोदरं पंचमं च षष्ठं विकटमेव च।
सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्ण तथाष्टकम्।।


नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम।।


द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्य य: पठेन्नर:।
न च विघ्नभयं तस्य सर्वासिद्धिकरं प्रभो।।


विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम्।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान् मोक्षार्थी लभते गतिम्।।


जपेद्वगणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासै: फलं लभेत्।
संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशय:।।


अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वां य: समर्पयेत।
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादत:।।


बता दें कि श्रीगणेश स्तोत्रम् पाठ करने के बाद गणेश जी को प्रणाम करें. उनके समक्ष अपनी मनोकामना व्यक्त करें और पूजा के दौरान हुई भूल के लिए क्षमा प्रार्थना करें. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Vastu Tips : गलत जगह बना स्टोर दिमाग में भरता है कूड़ा, टेंशन से बिगड़ता है स्वास्थ्य


Welcome 2022: नए साल के पहले दिन कर लें ये उपाय, राशि के अनुसार इस रंग की घड़ी पहनने से बन जाएंगे करोड़पति