भगवान शिव (Lord Shiv) की पूजा और भक्ति से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन भोलेनाथ के साथ मां पार्वती की पूजा का भी विधान है. लेकिन धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव को प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि बेहद प्रिय है. हर माह के दोनों पक्षों में प्रदोष व्रत रखा जाता है. हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है.
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि इस बार 15 मार्च, मंगलवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन व्रत रखने से सभी के कष्ट दूर होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. मार्च माह में दो प्रदोष व्रत रखे जाएंगे. आइए जानें प्रदोष व्रत के बारे में.
मार्च में कब पड़ेगा प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat In March)
देवों के देव महादेव की कृपा पाने के लिए प्रदोष व्रत रखा जाता है. मार्च में फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 15 मार्च और चैत्र के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी 29 मार्च मंगलवार के दिन पड़ रही है. प्रदोष व्रत जिस वार को पड़ता है, व्रत को उसी नाम से जाना जाता है. मंगलवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है. इस दिन व्रत आदि करने से साधक को सभी पापों और रोगों से मुक्ति मिलती है और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
यूं रखें प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat Vidhi)
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए प्रदोष व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नान आदि के बाद स्वस्थ वस्त्र धारण करें.इसके बार शुद्ध मन से प्रदोष व्रत का संकल्प लें और शिव पूजन करें. इसके बाद दिनभर उपवास करें. सूर्यास्त के समय प्रदोष काल में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करें. इसके बाद प्रदोष व्रत की कथा सुनें और पढ़ें. इसके बाद पूजा में ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का माला जप करने पर विशेष फल मिलता है.
प्रदोष व्रत की आगामी तिथियां (Pradosh Vrat Date)
14 अप्रैल 2022, गुरुवार – गुरु प्रदोष व्रत28 अप्रैल 2022, गुरुवार – गुरु प्रदोष व्रत13 मई 2022, शुक्रवार – शुक्र प्रदोष व्रत27 मई 2022, शुक्रवार – शुक्र प्रदोष व्रत12 जून 2022, रविवार – रवि प्रदोष व्रत26 जून 2022, रविवार – रवि प्रदोष व्रत11 जुलाई 2022, सोमवार – सोम प्रदोष व्रत25 जुलाई 2022, सोमवार – सोम प्रदोष व्रत09 अगस्त 2022, मंगलवार – भौम प्रदोष व्रत24 अगस्त 2022, बुधवार – बुध प्रदोष व्रत08 सितंबर 2022, गुरुवार – गुरु प्रदोष व्रत23 सितंबर 2022, शुक्रवार – शुक्र प्रदोष व्रत07 अक्टूबर 2022, शुक्रवार – शुक्र प्रदोष व्रत22 अक्टूबर 2022, शनिवार – शनि प्रदोष व्रत05 नवंबर 2022, शनिवार – शनि प्रदोष व्रत21 नवंबर 2022, सोमवार – सोम प्रदोष व्रत05 दिसंबर 2022, सोमवार – सोम प्रदोष व्रत21 दिसंबर 2022, बुधवार – बुध प्रदोष व्रत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.