Shiv Puran Lord Shiva Niti in Hindi: शिव पुराण हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण 18 पुराणों में एक. इसमें भगवान शिव के स्वरूप, महिमा और ज्योतिर्लिगों आदि के बारे में बताया गया है. भगवान शिव को देवाधि देव और आदि स्वरूप देव के रूप में पूजा जाता है.


यदि आप जीवन में समस्याओं से घिरे हैं या धन से जुड़ी परेशानी है तो शिव पुराण का पाठ जरूर करें. साथ ही इसमें शिव की पूजा से होने वाले लाभ, नियम और उपाय आदि के बारे में भी बताया गया है. आइये जानते हैं शिव पुराण के अनुसार धन प्राप्ति के उपाय-



  • शिव उपासना: शिव पुराण के अनुसार, शिवजी की उपासना करने के धन से जुड़ी समस्या दूर होती है. इसलिए नित्य स्नानादि के बाद शिवलिंग में जल का अभिषेक कर पूजा करें और शिव मंत्रों का जाप करें. यदि आप कोई मंत्र न जानते हों तो ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करना भी फलदायी होगा. शिवजी ऐसे देवता हैं जो भक्त की भक्ति से प्रसन्न होते हैं. इसलिए सरल विधि से की गई पूजा से भी वे शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं.

  • महाशिवरात्रि और मासिक शिवरात्रि व्रत: धन प्राप्ति के लिए आप हर मास पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि और महाशिवरात्रि के दिन व्रत जरूर रखें. साथ ही शिवजी के विभिन्न नामों का जाप भी करें. ऐसा करने से भी धन से जुड़ी परेशानी दूर हो जाती है.

  • शिवलिंग दर्शन: धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग के दर्शन जरूर करें. आप शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग के दर्शन कर जल चढ़ाकर अपने मन की अपेक्षाएं भगवान के समक्ष रखें.

  • शिव मंदिर में दीपक जलाएं: धन से जुड़ी समस्या दूर करने के लिए सोमवार के दिन शिव मंदिर जाकर घी का दीपक जलाएं. इस उपाय को लगातार 41 सोमवार करें. इससे आर्थिक समस्या दूर होती है.

  • अखंड अक्षत उपाय: अखंड अक्षत उपाय से भी धन की प्राप्ति होती है. इसके लिए ऐसे अक्षत लें जोकि खंडित यानी टूटे हुए न हों. शिवलिंग के पास एक वस्त्र चढ़ाकर इसके ऊपर अखंड अक्षत अर्पित करें. इससे शनि दोष भी होता है और शीघ्र ही उत्तम फल मिलते हैं.


ये भी पढ़ें: Shiv Puran: शिव के मूल स्वरूप को बताया है शिव पुराण, जानिए कौन हैं शिव?




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.