Shattila Ekadashi 2023: माघ महीने की षटतिला एकादशी का व्रत 18 जनवरी 2023,बुधवार को है. एकादशी तिथि को भगवान विष्णु का ही रूप माना गया है. इस व्रत में श्रीहरि विष्णु की उपासना करने से व्यक्ति के समस्त पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं और उसे दुख, दरिद्रता से मुक्ति मिलती. मृत्यु के बाद वह मोक्ष को प्राप्त होता है. इस साल माघ माह में आने वाली षटतिला एकादशी बेहद खास मानी जा रही है. आइए जानते हैं षटतिला एकादशी का मुहूर्त और शुभ योग.


षटतिला एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त (Shattila Ekadashi 2023 Muhurat)


पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी तिथि 17 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को शाम 06 बजकर 05 मिनट से आरंभ हो रही है. 18 जनवरी 2023 को बुधवार को शाम 4 बजकर 03 मिनट पर ये समाप्त होगी. उदयातिथि के अनुसार षटतिला एकादशी का व्रत 18 जनवरी 2023 को रखा जाएगा.


षटतिला एकादशी व्रत का पारण - सुबह 07:14 - सुबह 09: 21 (19 जनवरी 2023)


षटतिला एकादशी 2023 शुभ योग (Shattila Ekadashi 2023 Shubh yoga)


षटतिला एकादशी के दिन वृद्धि, अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि तीन शुभ योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. ये तीनों योग में की गई पूजा सफल होती है और हर कार्य सिद्धि हो जाते हैं.



  • सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 07:17 - शाम 05:23

  • अमृत सिद्धि योग - सुबह 07:17 - शाम 05:23

  • वृद्धि योग - 18 जनवरी 2023 सुबह 05.59 - 19 जनवरी 2023 सुबह 02.47


षटतिला एकादशी के महाउपाय (Shattila Ekadashi Upay)



  • नारद संहिता में वर्णित एक कथा के अनुसार जो लोग षटतिला एकादशी पर तिल का दान करते हैं वह स्वर्ग में स्थान प्राप्त करते हैं. इस दिन तिल और गुड़ के बने 11 लड्‌डू ब्राह्मण को दान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है.

  • षटतिला एकादशी पर मां तुलसी को जल में तिल डालकर जल चढ़ाएं. फिर इसी जल में तुलसी पत्ता डालकर घर के कोनों में छिड़कें. इससे घर पर बुरी शक्तियां हावी नहीं होगी. परिवार खुशहाल रहेगा.


Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या कब ? जानें इस साल की पहली अमावस्या की डेट, मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.