Shardiya Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है. देवी मां दुर्गा को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए भक्त अनेक तरह के उपाय करते हैं. आइये जानें नवरात्रि में किये जानें वाले ये अचूक उपाय व शारदीय नवरात्रि का महत्व.


नवरात्रि का महत्व


हिंदू धर्म में वैसे तो नवरात्रि एक साल में चार बार आती है परंतु शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. ​हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र नवरात्रि से मानी जाती है. वहीँ शारदीय नवरात्रि को धर्म की अधर्म पर और सत्य की असत्य पर जीत का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा धरती पर आती है और भक्तों का कल्याण करती हैं. धरती को मां दुर्गा का मायका कहा जाता है. मां दुर्गा के धरती पर आने की खुशी में नवरात्रि के 9 दिन हर जगह दुर्गोत्सव मनाया जाता है. दशमी के दिन धर्म पर अधर्म की जीत के प्रतीक स्वरूप रावण का पुतला जलाया जाता है.



सफलता के लिए नवरात्रि में करें ये उपाय



  • शारदीय नवरात्रि में मां की पूजा करने के बाद घर के मुख्य द्वार पर या दुकान पर ॐ या स्वस्तिक का निशान बनाएं. या शुभ लाभ लिखें. इससे बीमारियों से मुक्ति मिलती है.

  • शारदीय नवरात्रि में घर पर या दुकान के मुख्य द्वार के पूर्वी या उत्तरी दिशा में किसी बर्तन में पानी भरकर रखें और उसमें फूल डाल दें.

  • शारदीय नवरात्रि के समापन पर घर या दुकान के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी जी का पैर बनाएं. पैर की दिशा अंदर की ओर हो, इसका ध्यान रखें.

  • शारदीय नवरात्रि में पूजा के बाद घर या दुकान के मेन गेट पर लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें देवी मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान हों.

  • शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक मन दुर्गा की पूजा करें और पताका खरीदर कर नवमी के दिन माता के मंदिर में लगाएं. इससे विदेश यात्रा की मनोकामना पूर्ण होने की मान्यता है.