Shanivar 2021 Puja Vidhi and Importance: हिंदू पंचांग के मुताबिक़ आज आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि दिन शनिवार है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है. हिंदू धर्म में शनिवार के दिन का ख़ास महत्व होता है. इस दिन हनुमान जी और शनिदेव की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी और शनिदेव की उपासना करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है. नीचे दिए गए इन उपायों को करने से भक्त का भाग्य बदल सकता है. आइए जानते हैं शनिवार के उपाय:-

Continues below advertisement

हनुमान जी की पूजा करें

हिंदू धर्म में शनिवार का दिन हनुमान और शनिदेव का माना जाता है. शनिवार के दिन शनिदेव और हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार शनिवार के दिन 3, 5,9, 11 आदि बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, तथा संभव हो तो सुंदरकांड का पाठ भी करें. इसके साथ ही शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला भी चढ़ाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से हनुमान जी और शनिदेव जी कृपा से भक्त की सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं. उनकी मनोकामना पूरी होती है.

Continues below advertisement

शनिदेव की पूजा करें

हिंदू धर्म में शनिवार के दिन व्रत रखकर शनि देव की विशेष पूजा- अर्चना करने का विधान है. इस दिन शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें. पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनि देव को तेल चढ़ाना शुभ माना जाता है.

दान से

हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व होता है. भक्त यदि शनिवार के दिन व्रत रहकर शनिदेव और हनुमान जी की विधि पूर्वक पूजा करे उसके बाद  ग़रीब और जरुरत मंद व्यक्ति को सरसों का तेल, भोजन आदि दान करें, तो यह बहुत ही शुभ होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है.  ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से भक्त की किस्मत बदल जाती है.