Shani Jayanti 2025 Wishes: आज न्यायकर्ता शनि देव का जन्मदिवस है. शनि नवग्रहों में शक्तिशाली ग्रह में से एक है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को सूर्य और छाया के पुत्र शनिदेव का जन्म हुआ था. कुंडली में शनि शुभ हो तो व्यक्ति फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है लेकिन अगर अशुभ हो तो जीवन सारी कठिनाईयों से घिर जाता है.

सारे कामों में विघ्न आने लगते हैं. हिंदू धर्म में शनि जयंती को बड़ा त्योहार माना गया है. शनि की कृपा प्राप्ति के लिए इस दिन शाम को विधि विधान से पूजन किया जाता है, मान्यता है इससे शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. इस साल शनि जयंती पर अपनों को ये शुभकामनाएं भेजकर बधाई दें.

ॐ भग-भवाय विद्महे मृत्युरूपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोदयात्शनि जयंती की शुभकामनाएं

ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।शनि जयंती की शुभकामनाएं.

ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम।छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम।।शनि जयंती की शुभकामनाएं

न्याय के देवता,कर्म के फलदाता भगवान शनिदेव जीकी जयंती की आप सबको शुभकामनाएं.

हे श्यामवर्ण वाले, हे नीलकंठ वाले, कालाग्नि रूप वाले, हल्के शरीर वाले, स्वीकारो नमन हमारे, शनिदेव हम हैं तुम्हारे, सच्चे सुकर्म वाले हैं, बसते हो मन में तुम ही हमारेशनि जयंती की शुभकामनाएं

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,दया करो हे शनिदेव आए हम शरण तिहारी,तुमको सब कहते हैं नौ ग्रहों में दंडनायक,क्योंकि तुम हो कर्मों के फलदाताशनि जयंती की बधाई.

ऊँ शं शनैश्चाराय नमःशनि जयंती की शुभकामनाएं.

ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम।छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम।।शनि जयंती की शुभकामनाएं

Shani Jayanti 2025 Mahasanyog: शनि जयंती पर ‘महासंयोग’, इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.