Shani Amavasya Upay 2022: शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या या शनिश्चरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस बार शनि अमावस्या 30 अप्रैल की पड़ रही है. साथ ही इस दिन आंशिक सूर्य ग्रहण लगने के कारण इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. इस दिन शनि देव की पूजा अर्चना करने से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही, जिन जातकों पर साढ़े साती या फिर ढैय्या चल रही होती है, वे शनि देव के उपाय कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. आइए जानते हैं किन उपायों को करने से शनि के दोषों से मुक्ति मिलती है. 


सरसो के तेल का दीपक जलाएं-


शनि अमावस्या के दिन शाम के समय शनि देव की प्रतिमा के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उन्हें सरसों का तेल अर्पित करें. इसके साथ ही उन्हें काले रंग का कपड़ा अर्पित करें. फिर शनि चालीसा पाठ करें. इस दिन पीपल के पेड़ की जड़ में दीपक अवश्य जलाएं. इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. 


हनुमान जी की करें पूजा- 


इस दिन शनि देव के साथ बजरंगबली की पूजा का भी विधान है. ऐसी मान्यता है कि शनिदेव हनुमान जी के भक्तों पर हमेशा कृपा करते हैं. इस दिन हनुमान चालीसा का पाछ करें. हनुमान जी के दर्शन करने मात्र से ही सभी दोष समाप्त हो जाते हैं और बाधाएं दूर होती हैं. 


रुद्राक्ष करें धारण- 


ऐसी मान्यता है कि शनि अमावस्या के दिन सातमुखी रुद्राक्ष को गंगाजल में धोकर धारण करने से सारी समस्याओं दूर होती हैं. इस दिन ‘ऊं प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ और ऊं शं शनिश्चरायै नमः’ मंत्रों का जाप अवश्य करें. इस दिन अवश्य ही जरूरमंदों को दान करें. 


पितृ दोष दूर करने के लिए करें ये उपाय- 


इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है. साथ ही पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि इस दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और पैसों की कमी से छुटकारा मिलता है. 


इन चीजों का दान है जरूरी- 


शनि अमावस्या के दिन काली चीजों का दान करने से लाभ होता है. इस दिन उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने किसी गरीब को दाव में देने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. लेकिन इस दिन खुद काले रंग के कपड़े पहनने से परहेज करें. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Mahamrityunjaya Mantra: महामृत्युंजय मंत्र के नियमित जाप से होता है चमत्कार, दूर होते हैं ये 5 दोष


Vastu Tips: घर में लॉफिंग बुद्धा रखते समय न करें ये गलती, सही दिशा का ध्यान रखना है बेहद जरूरी, जानें