September Vrat Tyohar 2025: सितंबर अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से साल का 9वां महीना होता है. अधिकतर सितंबर में अश्विन और भाद्रपद माह का संयोग रहता है. पितरों को श्रद्धांजलि देने के लिए सितंबर में जहां पितृ पक्ष के 15 दिन खास होते हैं तो वहीं शक्ति की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि भी सितंबर में मनाया जाता है.

इस साल सितंबर में भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण भी लग रहा है जो भारत में भी दिखाई देगा, इसके अलावा जीवित्पुत्रिका व्रत, अनंत चतुर्दशी, परिवर्तिनी एकादशी, ओणम आदि व्रत त्योहार भी आएंगे. आइए जानते हैं सितंबर 2025 के व्रत त्योहार की पूरी लिस्ट.

सितंबर व्रत त्योहार 2025

3 सितंबर 2025 - परिवर्तिनी एकादशी

इस दिन भगवान विष्णु निद्रा में करवट बदलते हैं. ये चातुर्मास के बीच का समय माना जाता है. इस दिन व्रत करने वालों को मोक्ष की प्राप्ति के योग बनते हैं.

4 सितंबर 2025 - वामन जयंती

5 सितंबर 2025 - ओणम, प्रदोष व्रत

ओणम का दिन राजा बलि को समर्पित है. दक्षिण भारत में राजा बलि के स्वागत के लिए इस दिन लोग घरों को सजाते हैं और कई तरह के पकवान बनाते हैं, ये पर्व खुशी, उल्लास का है.

6 सितंबर 2025 - गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी

गणेश उत्सव का समापन इस दिन होगा. साथ ही भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है, मान्यता है इस दिन 14 सूत्र वाला धागा बांधने से हर कष्टों से रक्षा होती है.

7 सितंबर 2025 - भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, चंद्र ग्रहण

भाद्रपद पूर्णिमा पर लगने वाला साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. जो भारत में दश्यमान होगा.

8 सितंबर 2025 - पितृ पक्ष शुरू

पितरों के तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान के लिए ये समय सबसे अनुकूल होता है, इस दौरान धरती पर पितरों का आगमन होता है और वह अपने परिवार जन से अन्न-जल ग्रहण करते हैं.

10 सितंबर 2025 - विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी

14 सितंबर 2025 - जीवित्पुत्रिका व्रत

संतान प्राप्ति और संतान से जुड़ी तमाम समस्या के निवारण के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत महत्वपूर्ण माना गया है. इसके प्रताप से बच्चों को हर खुशियां मिलती है.

17 सितंबर 2025 - एकादशी श्राद्ध, इंदिरा एकादशी, कन्या संक्रांति

18 सितंबर 2025 - गुरु पुष्य योग

19 सितंबर 2025 - मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत

21 सितंबर 2025 - सर्व पितृ अमावस्या

ये पितृ पक्ष का आखिरी दिन होता है, इस दिन समस्त ज्ञात-अज्ञात पितरों का श्राद्ध कर्म किया जाता है, इसके बाद वह अपने लोक लौट जाते हैं.

22 सितंबर 2025 - शारदीय नवरात्रि शुरू, घटस्थापना

मां दुर्गा की पूजा के 9 दिन शारदीय नवरात्रि बहुत खास होते हैं. पहले दिन घटस्थापना कर भक्तगण माता का आव्हान करते हैं, कहते हैं इस दौरान देवी पृथ्वी पर भक्तों के कष्टों को हरने आती हैं.

25 सितंबर 2025 - विनायक चतुर्थी

Dhanteras 2025 Date: धनतेरस 2025 में कब ? तारीख, तिथि और मुहूर्त देखें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.