Sawan 3rd Somwar 2023 Highlight: सावन का तीसरा सोमवार आज, जानिए आज के दिन शिव जी पूजा कैसे करें?
Sawan 3rd Somwar 2023 Live: आज सावन का तीसरा सोमवार है. यह अधिकमास का पहला सोमवार है, जिसमें कई शुभ योग भी बन रहे हैं. इन शुभ योग में किए गए पूजा-व्रत और उपाय से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
ABP LiveLast Updated: 24 Jul 2023 02:30 PM
बैकग्राउंड
Sawan 3rd Somwar 2023 Highlight: हिंदू धर्म में सावन को बहुत की पवित्र महीना माना जाता है. साथ ही यह शिवजी का प्रिय माह भी होता है. मान्यता है कि,...More
Sawan 3rd Somwar 2023 Highlight: हिंदू धर्म में सावन को बहुत की पवित्र महीना माना जाता है. साथ ही यह शिवजी का प्रिय माह भी होता है. मान्यता है कि, सावन माह में भगवान शिव अपने पूरे परिवार के साथ पृथ्वीलोक पर ही वास करते हैं.इस साल सावन महीने का आरंभ 04 जुलाई को हो चुका है, जिसकी समाप्ति 31 अगस्त को होगी. अधिकमास लगने के कारण इस साल सावन पूरे दो महीने का होगा और भक्त 8 सावन सोमवारी के व्रत रखेंगे. इसमें 4 सोमवार सावन माह और 4 सावन अधिकमास के होंगे. आज यानि 24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार व्रत रखा जाएगा.सावन के तीसरे सोमवार पर बनेंगे शुभ संयोग (3rd Sawan Somwar 2023 Shubh Yog)सावन का तीसरा सोमवार व्रत कई मायनों में बेहद खास रहने वाला है. यह सावन महीने का तीसरा और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत होगा. साथ ही इस दिन रवि योग और शिव योग जैसे शुभ योग का भी निर्माण होगा. इस खास योग में पूजा-व्रत करने से भक्तों को कई गुणा अधिक फल की प्राप्ति होगी.सावन सोमवार व्रत का धार्मिक महत्व (Sawan Somwar Vrat Importance)सावन सोमवार का व्रत रखने वाले भक्तों को भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है. इससे जीवन में धन-वैभव और सुख-समृद्धि बढ़ती है.जो लोग सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार को व्रत रखते हैं, महादेव उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां सावन सोमवार व्रत से दूर होती है और दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है.कुंवारी कन्याएं यदि सावन सोमवार का व्रत रखती हैं तो उन्हें मनोवांछित और योग्य वर मिलते हैं.मान्यता है कि सावन में पड़ने वाले सभी सोमवार का व्रत रखने से 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से समान पुण्य मिलता है.सावन के तीसरे सोमवार ऐसे करें पूजा (3rd Sawan Somwar Puja Vidhi)सावन के तीसरे सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद व्रत का संकल्प लें. सुबह भगवान शिव की षोडोपचार विधि से पूजा करने के बाद शाम में प्रदोष काल मुहूर्त पर घर या मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक करें. शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, चंदन, भस्म, अक्षत, फूल, फल, आदि चढ़ाएं. इसके बाद सावन सोमवार की व्रत कथा पढ़ें या सुनें और शिवजी की आरती करें. पूजा के बाद अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों में वस्त्र, अन्न, तिल, गुड़, तिल, चांदी, रुद्राक्ष आदि का दान करें और अगले दिन व्रत का पारण करें. सावन सोमवार व्रत के दिन भक्तों को शिव चालीसा, शिव रक्षा स्तोत्र और शिव मंत्रों का जाप करना चाहिए.ये भी पढ़ें: Adhik Maas Sawan Somwar 2023: क्या अधिकमास में पड़ने वाले सावन सोमवार के व्रत होंगे मान्य?Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
सावन में शिवजी का कच्चे दूध से अभिषेक किया जाता है, इसलिए सावन सोमवार रखने वाले को दूध का सेवन नहीं करना चाहिए. सावन सोमवार का व्रत खोलते समय तामसिक भोजन न खाएं. लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा, मसालेदार भोजन, बैंगन से युक्त चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे व्रत का फल नहीं मिलता
सावन शिव का प्रिय महीना है. सभी देवताओं में रूद्र समाहित हैं और सभी देवता रूद्र का ही अवतार है. ब्रह्मा, विष्णु और महेश सभी रूद्र के ही अंश हैं, इसलिए रुद्राभिषेक के द्वारा ऐसा भी माना जाता है की सभी देवताओं की पूजा अर्चना एक साथ हो जाती है. सावन में सभी देवताओं की पूजा से व्यक्ति के हर कष्ट दूर हो जाते हैं और हर मनोकामना पूर्ण होती है.
मेहनत करने के बाद भी करियर में मन मुताबिक सफलता नहीं मिल रही है तो इसके लिए आप सावन महीने के तीसरे सोमवार के दिन शाम को गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें. इस उपाय को करने से नौकरी में तरक्की के रास्ते खुलते हैं
आज सावन का तीसरा सोमवार है.हिंदू धर्म में सावन सोमवार का व्रत रखने का विशेष महत्व होता है. माना जाता है जिन कुंवारी कन्याओं के विवाह में देरी हो रही हो वो इस व्रत को जरुर रखें.इसके अलावा लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिे सावन सोमवार का व्रत रखना बहुत ही फलदायी होता है.
आज सावन का तीसरा सोमवार है.हिंदू धर्म में सावन सोमवार का व्रत रखने का विशेष महत्व होता है. माना जाता है जिन कुंवारी कन्याओं के विवाह में देरी हो रही हो वो इस व्रत को जरुर रखें.इसके अलावा लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिे सावन सोमवार का व्रत रखना बहुत ही फलदायी होता है.
आज सावन का तीसरा सोमवार है.हिंदू धर्म में सावन सोमवार का व्रत रखने का विशेष महत्व होता है. माना जाता है जिन कुंवारी कन्याओं के विवाह में देरी हो रही हो वो इस व्रत को जरुर रखें.इसके अलावा लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिे सावन सोमवार का व्रत रखना बहुत ही फलदायी होता है.
आज सावन का तीसरा सोमवार है.हिंदू धर्म में सावन सोमवार का व्रत रखने का विशेष महत्व होता है. माना जाता है जिन कुंवारी कन्याओं के विवाह में देरी हो रही हो वो इस व्रत को जरुर रखें.इसके अलावा लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिे सावन सोमवार का व्रत रखना बहुत ही फलदायी होता है.
सावन सोमवार में घर लाएं पारद शिवलिंग (Parad Shivling)
घर को किसी की नजर लग गई है, अगर किसी ने जादू टोना कर रखा है तो सावन सोमवार पर घर में पारद शिवलिंग स्थापित करें और रोजाना विधि विधान से पूजा करें. मान्यता है इसके होने से बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती.
उन्नति प्राप्त करने के लिए सावन में करें ये उपाय (Sawan Somwar Upay For Success)
सालभर की मेहनत के बाद भी सैलेरी में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है तो तीसरे सावन सोमवार पर पारद शिवलिंग के सीधे हाथ की तरह दीपक जला कर रखें और हाथ में थोड़ा जल और फूल लेकर महामृत्युंजय मंत्र का तीन बार जप करें और भगवान शिव को को अर्पित कर दें. मान्यता है इससे आय में वृद्धि होती है.
सावन के तीसरे सोमवार पर जरुर करें ये उपाय (Sawan Somwar Upay)
शिवपुराण में पारद को शिव का वीर्य कहा गया है. वीर्य बीज है, जो संपूर्ण जीवों की उत्पत्ति का कारक है. मान्यता है कि सावन के तीसरे सोमवार पर पारद शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से संतान प्राप्ति की राह आसान हो जाती है.
सावन का तीसरा सोमवार आज, ऐसे करें शिव जी का पूजन ( Sawan 3rd Somwar)
आज सावन का तीसरा सोमवार है. आज के दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. भोलेनाथ के भक्त सोमवार के दिन शिव भक्ति में लीन होकर अपने प्रिय भोलेनाथ के लिए व्रत रखते हैं.
शिव सत्य है, शिव अनंत हैं, शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं, शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्मा हैं, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे. सावन 2023 की शुभकामनाएं।।
सावन सोमवार में शिवजी को क्या अर्पित करें और क्या नहीं?
सावन सोमवार के दिन शिवजी की पूजा उन्हें जल, बिल्व पत्र, आंकड़े के फूल, धतूरा, भांग, चंदन, शहद, भस्म और जनेऊ आदि अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं. लेकिन शिवपुराण में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिसे शिवजी की पूजा में नहीं चढ़ाना चाहिए. शिवजी को कभी भी केतकी के फूल, तुलसी दल, हल्दी, शंख जल, सिंदूर, कुमकुम, नारियल और खंडित चावल नहीं चढ़ाना चाहिए.
सावन सोमवार के दिन आप पूजा में शिवलिंग पर शिवामुट्ठी जरूर चढ़ाएं. शिवा मुट्ठी में 5 तरह के अनाज चढ़ाए जाते हैं, इससे सभी तरह की समस्याओं का निवारण होता है. काला तिल, जौ,अरहर दाल, मूंग दाल और अक्षत जैसे अनाज को ही शिवा मुट्ठी कहते हैं. इन सभी अनाजों को आप एक-एक मुठ्ठी चढ़ा सकते हैं. सावन सोमवार में शिवामुट्ठी चढ़ाने से शिव जी बहुत प्रसन्न होते हैं. साथ ही इससे अशुभ ग्रहों के दुष्प्रभाव भी दूर हो जाते हैं.
सावन के तीसरे सोमवार पर रुद्राभिषेक (Sawan Somwar 2023 Rudrabhishek)
सावन के तीसरे सोमवार को रुद्राभिषेक के लिए बहुत ही उत्तम माना जा रहा है. इस दिन रुद्राभिषेक के लिए शिववास सुबह से लेकर दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक है. इस दिन शिववास नंदी पर हैं. ऐसे में आप सुबह से लेकर दोपहर 01 बजकर 42 मिनट तक रुद्राभिषेक कर सकते हैं.
24 जुलाई 2023 को सावन के तीसरे सोमवार पर शिव और रवि योग का शुभ योग बनने वाला है. शिव योग 23 जुलाई दोपहर 02:17 से शुरू होकर अगले दिन 24 दोपहर 02:52 तक रहेगा. वहीं रवि योग 24 जुलाई सुबह 05.38 से शुरू होकर रात 10:12 तक रहेगा.