Sawan 3rd Somwar 2023 Highlight: सावन का तीसरा सोमवार आज, जानिए आज के दिन शिव जी पूजा कैसे करें?

Sawan 3rd Somwar 2023 Live: आज सावन का तीसरा सोमवार है. यह अधिकमास का पहला सोमवार है, जिसमें कई शुभ योग भी बन रहे हैं. इन शुभ योग में किए गए पूजा-व्रत और उपाय से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

ABP Live Last Updated: 24 Jul 2023 02:30 PM

बैकग्राउंड

Sawan 3rd Somwar 2023 Highlight: हिंदू धर्म में सावन को बहुत की पवित्र महीना माना जाता है. साथ ही यह शिवजी का प्रिय माह भी होता है. मान्यता है कि,...More

सावन सोमवार व्रत में क्या न खाएं

सावन में शिवजी का कच्चे दूध से अभिषेक किया जाता है, इसलिए सावन सोमवार रखने वाले को दूध का सेवन नहीं करना चाहिए. सावन सोमवार का व्रत खोलते समय तामसिक भोजन न खाएं. लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा, मसालेदार भोजन, बैंगन से युक्त चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे व्रत का फल नहीं मिलता