Sawan Somwar 2023 Highlight: सावन का दूसरा सोमवार आज, जानिए आज के दिन शिव जी की पूजा में क्या करें विशेष

Sawan Somwar 2023 Highlight: आज 17 जुलाई को सावन महीने के दूसरे सोमवार का व्रत रखा जाएगा. सावन सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस दिन किए पूजा-व्रत और उपाय से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

ABP Live Last Updated: 17 Jul 2023 02:57 PM

बैकग्राउंड

Sawan Somwar 2023  Highlight: सावन माह को हिंदू धर्म का सबसे पवित्र महीना माना जाता है, जोकि भगवान शिव की अराधना के लिए समर्पित होता है. भगवान शिव को भी...More

सावन सोमवार पर चढ़ाएं शिवा मुठ्‌ठी

सावन सोमवार की पूजा में शिवलिंग पर 5 प्रकार के अनाज चढ़ाने से हर कष्ट का निवारण हो जाता है. इसे शिवा मुठ्‌ठी कहते हैं, इसमें काला तिल, जौं, अरहर दाल, मूंग दाल और अक्षत शामिल है. शिवलिंग पर ये सभी अनाज एक-एक मुठ्‌ठी चढ़ाए जाते हैं कहते हैं इससे शिव जी अति प्रसन्न होते हैं और ग्रहों की अशुभता दूर होती है