Sawan 2023: सावन की शुरुआत 04 जुलाई से हो चुकी है. इस बार सावन एक महीने का नहीं बल्कि पूरे दो महीने का है. ऐसा संयोग पूरे 19 साल के बाद बना है. जिसमें पूरे 8 सावन के सोमवार पड़ेंगे. आज हम आपको बताएंगे इन 8 सोमवार में से कौन से वो 4 सोमवार हैं जो सबसे ज्यादा शुभ है.


सावन सोमवार की लिस्ट (Sawan Somwar List 2023)



इस बार सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है
सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई को है.
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई को है.
वहीं सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई को है.
सावन का पांचवा सोमवार 7 अगस्त को है.
सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त को है.
सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त को हैं.
वहीं सावन का आखिरी आठवां सोमवार 27 अगस्त को है.


इस बार सावन के महीने में ये 4 सोमवार सबसे शुभ होंगे. इन 4 सावन के सोमवार में ग्रहों की स्थिति बेहद शुभ बन रही है. जिससे आपको अत्यधिक लाभ होने की संभावना है. इस बार सावन के ये चार सोमवार बहुत शुभ होने वाले है, जिससे आपको इच्छा फल की प्राप्ति होगी. आइये जानते हैं कौन से है वो चार सोमवार.


सावन का तीसरा सोमवार यानि 24 जुलाई को आय गुण समृद्धि का योग बन रहा है, इस दिन सोमवार का व्रत रखना बेहद शुभ माना गया है.
सावन का छठा सोमवार यानि 14 अगस्त को इस दिन किए गए कार्यों में सफलता अधिक होगी. इस दिन आप किसी भी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.
सावन का सातंवा सोमवार यानि 21 अगस्त के दिन आप किसी भी  नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. इस दिन शुभ काम की शुरुआत करने से आपको उत्तम फल की प्राप्ति होगी..
सावन का आठवां सोमवार यानि 27 अगस्त को पड़ेगा, इस दिन दीर्ध आयु के लिए आप व्रत रख सकते है. इस दिन भोलेनाथ की उपासना करने से मन चाहे फल की प्राप्ति होगी.


सावन में सोमवार के दिन शिव जी की पूजा अवश्य करें और शिव जी को बेलपत्र, धतूरा, रुद्राक्ष, जल और दूध ले शिवजी का अभिषेक जरुर करें.


Sawan Pradosh Vrat 2023: सावन में 4 प्रदोष व्रत का संयोग, जानें कब-कब रखा जाएगा व्रत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.