Sawan Shivratri Jal Abhishek Time Live: शुरू होने वाला है संधि काल, ऐसे करें जलाभिषेक, सुख समृद्धि और सुयोग्य वर की चाह होगी पूरी

Sawan Shivratri 2022 Jal Abhishek Time Live: सावन शिवरात्रि 2022 आज है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि और धुव्र योग भी बन रहा है. इससे यह सावन शिवरात्रि व्रत खास हो गया है.

ABP Live Last Updated: 26 Jul 2022 05:59 PM

बैकग्राउंड

Sawan Shivratri 2022 Jal Abhishek Time Live: सावन का महीना शुरू हो गया है. इसके सोमवार का बहुत अधिक महत्त्व है. सावन सोमवार के दिन व्रत रखते हुए भगवान शिव...More

त्रयोदशी और चतुर्दशी संधि का खास मुहूर्त 6.47 पर होगा शुरू, करें जलाभिषेक मिलेगी विशेष कृपा

आज सावन शिवरात्रि को शाम 6 बजकर 47 मिनट पर त्रयोदशी और चतुर्दशी संधि का मुहूर्त शुरू हो जायेगा. यह उत्तम शुभ मुहूर्त शिवरात्रि का विशेष पुण्यकाल माना जाता है. इस समय भगवान शिव की पूजा करना और उनका जलाभिषेक करना महा पुण्यदायी है. ऐसे में जो लोग शिवलिंग का जलाभिषेक नहीं किये हैं और करने के लिए शुभ मुहूर्त के इंतजार में हैं, वे बस कुछ ही देर में जलाभिषेक कर सकते हैं. मान्यता है कि ऐसे समय में जलाभिषेक करने से भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होगी और उनकी हर कामना पूरी होगी.