Sawan Shivratri 2022 Puja Samagri: सनातन धर्म में श्रावण मास की महिमा का वर्णन किया गया है. 14 जुलाई 2022 से सावन माह की शुरुआत हो जाएगी. सावन के आते ही शिव भक्तों में पूजा अर्चना के लिए नई उमंग का संचार हो जाता है. सावन सोमवार के अलावा भी इस महीने की कुछ खास तिथियां होती हैं जो भोलेनाथ की आराधना के लिए सर्वोत्तम मानी जाती हैं. सावन की शिवरात्रि इन्‍हीं में से एक प्रमुख तिथि है. हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 मंगलवार को है.


सावन शिवरात्रि  2022 शुभ मुहूर्त



  • सावन  शिवरात्रि तिथि: 26 जुलाई 2022, मंगलवार

  • चतुर्दशी तिथि आरंभ: 26 जुलाई 2022, मंगलवार  शाम (06:46)

  • चतुर्दशी तिथि समाप्त: 27 जुलाई 2022, बुधवार रात (09:11)

  • सावन शिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा अभिषेक करने के लिए शुभ मुहूर्त 26 जुलाई की शाम 07:24 बजे से रात 09:28 तक रहेगा.


सावन शिवरात्रि पूजा की सामग्री


गाय का कच्चा दूध, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बेलपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें, पुष्प, पंच फल, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, मंदार पुष्प, गन्ने का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव जी और मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि.


सावन शिवरात्रि का विशेष महत्व


धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन शिवरात्रि के दिन जो कोई सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ और मां गौरी की पूजा और व्रत करता है. उसके वैवाहिक जीवन की समस्त समस्याएं खत्म हो जाती है. पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत रहता है. पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं ये व्रत रखती हैं. वहीं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए कुंवारी कन्याएं भी इस दिन व्रत करती हैं. सावन की शिवरात्रि पर जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करने का विशेष महत्व है.


Chanakya Niti: इन 5 चीजों पर विश्वास करना हो सकता है जानलेवा, तुरंत बना लें दूरी


Shani Sade Sati Upay: अगर झेल रहे हैं शनि की साढ़े साती या ढैय्या, तो इन 7 उपायों से कम करें अशुभ प्रभाव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.