Sawan Second somwar 2022: सावन में शिवलिंग की पूजा का खास महत्व है. सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई 2022 (Sawan Second Somwar 2022 Date) को है. इस दिन शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्त विधि विधान से शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. मान्यता है कि सावन के हर सोमवार पर देवों के देव महादेव की उपासना से मनोवांछित फल मिलता है. वैसे तो भोलेनाथ मात्र एक लोटा जल से ही खुश हो जाते हैं लेकिन कुछ विशेष सामग्री से भोलेभंडारी का अभिषेक किया जाए तो मनचाहा फल मिल सकता है.


आइए जानते हैं  इस दिन शिवलिंग पर कौन सी 7 सफेद चीजें चढ़ाने से लाभ मिलेगा.


सावन के दूसरे सोमवार 7 सफेद चीजें  चढ़ाएं


श्रावण के दूसरे सोमवार पर शिव की प्रिय 7 सफेद वस्तु शिवलिंग पर अर्पित करें. मान्यता है कि इससे कई लाभ मिलते हैं.



  1. दूध- सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से आरोग्य का वरदान मिलता है

  2. दही  दही से भोलेनाथ का अभिषेक करने पर जीवन में स्थिरता आती है. परिवार में तालमेल बना रहता है.

  3. घी  महादेव को घी अर्पित करने से ऊर्जावान रहने में मदद मिलती है. वंश में वृद्धि होती है.

  4. चावल  शिव पूजा में अक्षत का बहुत महत्व है. कच्चे चावल शिवलिंग पर चढ़ाने से धन-संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है.

  5. सफेद आंक का फूल  आंक को मदार का फूल भी कहा जाता है. मान्यता है कि शिवलिंग पर ये पुष्प चढ़ाने से शिव जी को शांति मिलती है. मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

  6. सफेद चंदन- सोमवार की पूजा में शिवलिंग का सफेद चंदन से जरूर श्रृंगार करें. इससे व्यक्तित्व आकर्षक होता है. मान-सम्मान मिलता है.

  7. चीनी- महादेव का चीनी से अभिषेक करने से घर में सुख शांति बनी रहती है और रिश्तों में मिठास घुलती है.


Chanakya Niti: ये 3 गुण चमका सकते हैं आपकी किस्मत, सही इस्तेमाल से मिलेगी सफलता


Sawan 2022: सावन सोमवार पर इन 4 उपायों से दूर होंगे पति-पत्नी के झगड़े, जीवन में आएगी मिठास


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.