Sawan Purnima 2021: आज 22 अगस्त को सावन पूर्णिमा है. हिंदू धर्म में श्रावण पूर्णिमा का महत्व सभी पूर्णिमा से अधिक होता है. इस दिन पवित्र नदी या गंगा नदी में स्नान कर दान करने से पितृ खुश होते हैं और घर परिवार में सुख समृद्धि का आगमन होता है. मान्यता है कि सावन पूर्णिमा को ये उपाय करने से सुख, शांति व समृद्धि आती है. सभी मनोकामना पूरी होती है.

  


सावन पूर्णिमा को करें ये उपाय


1-सावन पूर्णिमा के दिन गंगा नदी या किसी अन्य पवित्र नदी में स्नान करें पश्चात दान करें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और वे आशीर्वाद देते है. जिससे घर में सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है.


2- यदि आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो पति-पत्नी मिलकर चंद्रमा को दूधका अर्घ्य दें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की सभी बाधांए दूर हो जाएगी.


3-सावन पूर्णिमा के दिन शाम को पीपल के पेड़ पर मिठाई चढ़ा कर जल अर्पित करें. ऐसा करने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है.


4- सावन पूर्णिमा की रात को चंद्रमा की रोशनी में बैठ कर 'ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम: मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. तत्पश्चात चंद्रमा को गंगाजल मिलाकर अर्घ्य दें. धन लाभ होगा.



 शुभ मुहूर्त


श्रावण, शुक्ल पूर्णिमा प्रारम्भ21 अगस्त को शाम 07:00 बजे से


श्रावण, शुक्ल पूर्णिमा समाप्त - 22 अगस्त को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर