Sawan Month Start Date 2021 Shravan Maas End Date: हिंदी कैलेंडर के मुताबिक, सावन का महीना हिंदी मास का पांचवा महीना है. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुरुआत 25 जुलाई 2021 से हो रही है. यह महीना 22 अगस्त 2021 को खत्म होगा. इस माह में कुल चार सोमवार होंगे. यह पूरा माह भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम महीना माना जाता है. मान्यता है कि इस महीने में जो भी भक्त श्रद्धा भाव से भगवान शिव की उपासना करता है, उसकी सभी मनोकामनायें भगवान शंकर पूरी करते हैं. सावन का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है.  इस लिए शिव भक्त इसी महीने में कांवड़ लेकर आते हैं और उस कांवड़ में भरे गंगा जल से शिवजी का अभिषेक करते हैं.


सावन सोमवार व्रत


हिंदू धर्म में श्रावण माह में सोमवार के दिन का भी विशेष महत्व होता है. सावन सोमवार का व्रत भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए रखते हैं.  माना जाता है कि सोमवार को पूरे दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से शिव भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस मास में 4 सोमवार होगा जो निम्नलिखित प्रकार से है.




  1. प्रथम श्रावण सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021, सोमवार

  2. द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021, सोमवार

  3. तृतीय श्रावण सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021, सोमवार

  4. चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021, सोमवार


सावन सोमवार व्रत पूजा विधि


सावन सोमवार के दिन व्रत रखने वाले सुबह प्रातःकाल स्नानादि करके भगवान शिव को याद करते हुए व्रत का संकल्प लें. उसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना करें. उसके बाद उन्हें बेलपत्र, फूल, धतूरा आदि चढ़ाकर उनके समक्ष धूप, दीप और अगरवत्ती जलाएं. ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. माता पार्वती जी को सोलह श्रृंगार की चीजें चढ़ाएं. मान्यता है कि भगवान शिव को केतकी का फूल और तुलसी पत्र नहीं चढ़ाना चाहिए. पूजा के अंत में शिव चालीसा और शिव आरती का पाठ करें.