Sawan 2022 Somvar Vrat, Lord Shiva Puja: सावन का महीना (Sawan 2022) शुरू हो चुका है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना (sawan month 2022) भगवान शिव को समर्पित होता है. सावन माह के सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. अविवाहित कन्याओं को सुंदर व सुयोग्य वर की प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है.


पंचांग के मुताबिक, सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ रहा है. इस दिन कई शुभ योग भी बने हुए हैं. सावन के दूसरे शनिवार यानी 25 जुलाई को सर्वार्थ सिद्धि के साथ अमृत सिद्धि योग का शुभ संयोग भी बन रहा है. शास्त्रों के अनुसार, इन योग में किए गए कार्यों का फल अतिशीघ्र मिलता है. इस शुभ योग में शिव की पूजा करने से भक्तों को अनेकों लाभ होते हैं. भोलेनाथ की असीम कृपा होती है. इसलिए भक्तों को सावन के दूसरे सोमवार पर बन रहे योग के अवसर का लाभ उठाना चाहिए. भगवान शिवजी (Lord Shaiva) की अपार कृपा पाने के लिए सावन सोमवार को ये उपाय जरूर करें.


सावन सोमवार पूजा विधि (Sawan 2022 Somvar Vrat Puja Vidhi)


सावन सोमवार के दिन व्रत रखते हुए भगवान के सामने हाथ जोड़कर व्रत का संकल्प लें तथा घर के मंदिर में पूजा करें. उसके बाद भगवान शिव का जलाभिषेक करें तथा पंचामृत भी चढ़ाएं. पूजा के दौरान 'ऊं नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें. इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों पर अपनी असीम कृपा करते हैं.


शिवजी की आरती जरूर करें (Shiva Ji Arti)


भगवान शिव की पूजा करने के बाद उन्हें फल और मिठाइयों का भोग लगाएं. शिव जी को दूध-चावल का भोग भी बहुत प्रिय है. पूजा के बाद शिव चालीसा का पाठ जरूर करें तथा सावन सोमवार व्रत कथा का पाठ करें या सुनें.


जलहरी को क्रास करें


भगवान शिव की पूजा करते समय उनकी आधी परिक्रमा करनी चाहिए तथा उनकी जलहरी को भूलकर भी न पार करें. इससे भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होगी.


भगवान शिव की पूजा में उन्हें शमीपत्र और बेलपत्र उलटा करके चढ़ाएं और उसके पीछे का मोटी डंठल को तोड़ दें.



Shani Dev: सावन के ये अगले तीन शनिवार कुंभ व मकर समेत इन 5 राशियों की बदल देंगे किस्मत, करें ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.