Pitru Visarjan Amavasya 2021: पितृ पक्ष (Pitru Paksha) का आखिरी दिन 6 अक्टूबर बुधवार के दिन है. इसे सर्व पितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya) या पितृ विसर्जन अमावस्या (Pitru Visarjan Amavasya) के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं उन सभी पितरों का श्राद्ध (Pitra Sharadh) किया जाता है, जिनकी तिथि ज्ञात नहीं होती. 16 दिन तक चलने वाले श्राद्धों का शास्त्रों में विशेष महत्व है. मान्यता है कि इन 16 दिनों के लिए पितर यमलोक से धरती पर अपने प्रियजनों से मिलने और अन्न-जल ग्रहण करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि पितृ पक्ष में पितरों को तर्पण और श्राद्ध आदि करने से पितर प्रसन्न होते हैं और प्रियजनों को आशीर्वाद देते हैं. साथ ही श्राद्ध करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.


अश्विन मास की अमावस्या (Ashwin Month Amavasya) तिथि को पितृ पक्ष का समापन है. इस अमावस्या को सर्व पितृ अमावस्या कहा जाता है. इस दिन दान और स्नान का विशेष महत्व होता है. लोगों को इस दिन गरीबों, जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देने की सलाह दी जाती है. इस दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए बहुत-सी चीजें करने की सलाह दी जाती है. वहीं पितरों की नाराजगी का ध्यान रखते हुए कई चीजें अमावस्या के दिन नहीं करनी चाहिए. आइए डालते हैं एक नजर.


अमावस्या के दिन क्या करें (Do These Things On Amavasya)


1. सर्व पितृ अमावस्या के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद ही पितरों का श्राद्ध करना चाहिए. इस दिन ब्राह्मण को घर बुलाकर भोजन कराएं और दान-दक्षिणा देकर विदा करें. श्राद्ध का भोजन गाय, कुत्ते और कौवों को भी कराना चाहिए.


2. कहते हैं सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए गरीबों को भोजन कराएं. ऐसा करने से माना जाता है कि घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.


3. मान्यता है कि अमावस्या के दिन घर के ईशान कोण में ही पूजा करनी चाहिए. पूजा में गाय के घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.


अमावस्या के दिन न करें ये काम (Don Not Do These Things On Amavasya)


1. अमावस्या के दिन अगर कोई आपसे दान-दक्षिणा या खाना मांगता है तो उसे खाली हाथ न जानें दें. इस दिन लोगों को आटा-चावल आदि का दान करना चाहिए. 


2. अमावस्या के दिन प्याज, लहसुन, मांस और मदिरा का सेवन न करें. कहते हैं कि ऐसा करने से पितृ दोष लगता है. इसलिए इन चीजों का सेवन भूलकर भी न करें. 


3. सर्व पितृ अमावस्या के दिन बाल, नाखून और दाढ़ी आदि नहीं काटनी चाहिए. शास्त्रों मे इन चीजों को करना अशुभ माना गया है. 


Sarva Pitru Amavasya 2021: 11 साल बाद बन रहा है खास योग, ये उपाय दूर कर सकता है धन की कमी


Sarva Pitru Amavasya 2021: भूल-चूक की भरपाई के लिए इस तिथि को करते हैं श्राद्ध, घर में आती है सुख- समृद्धि