Shradh, Pitru Paksha 2021 Dates: श्राद्ध में पितरों को याद किया जाता है, उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाता है. पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. पितृ पक्ष में जो पूर्वज अपनी देह का त्याग कर चले जाते हैं उनकी आत्मा की शांत के लिए तर्पण किया जाता है. इसे श्राद्ध भी कहा जाता है. श्राद्ध का अर्थ श्रद्धा पूर्वक होता है.


मान्यता है कि पितृ पक्ष में मृत्युलोक के देवता यमराज आत्मा को मुक्त कर देते हैं, ताकि वे अपने परिजनों के यहां जाकर तर्पण ग्रहण कर सकें. पितृ पक्ष में पितरों को याद किया जाता है. पितृ पक्ष के महत्व के बारे में पुराणों में वर्णन मिलता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण करने से पितृ दोष दूर होता है. जन्म कुंडली में पितृ दोष होने से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में पितृ दोष को अशुभ फल देने वाला दोष माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में यह दोष पाया जाता है, उन्हें हर कार्य में बाधा का सामना पड़ता है. मान सम्मान में भी कभी बनी रहती है. जमा पूंजी नष्ट हो जाती है, रोग आदि भी घेर लेते हैं. 


श्राद्ध का महत्व
पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिससे जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिलती है. ऐसा माना जाता है कि श्राद्ध न करने की स्थिति में आत्मा को पूर्ण रूप से मुक्ति नहीं मिल पाती है, जिससे आत्मा भटकती रहती है. पितृ पक्ष में पूजा और याद करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और उनकी आत्मा को शांति मिलती है. 


पितृ पक्ष कब से आरंभ होगा
पंचांग के अनुसार पितृ पक्ष 20 सितंबर 2021, सोमवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से आरंभ हो रहा है. पितृ पक्ष का समापन 6 अक्टूबर 2021, बुधवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर होगा. इस वर्ष 2021 में 26 सितंबर को श्राद्ध की तिथि नहीं है.


पहला श्राद्ध कब है?
पहला श्राद्ध पंचांग के अनुसार 20 सितंबर 2021, सोमवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि को है. पितृ पक्ष में नियम और अनुशासन का पालन करना चाहिए. तभी इसका पूर्ण लाभ प्राप्त होता है.


यह भी पढ़ें:
Transit 2021: सिंह राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, ग्रहों के अधिपति सूर्य का होने जा रहा है गोचर, जानें राशिफल


Solar Eclipse 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण मेष-तुला सहित इस राशि की बढ़ा सकता है परेशानी, सूर्य ग्रहण कब लग रहा है? जानें


ज्योतिष, ससुराल और भाग्य: इन राशियों की लड़कियां अपने गुण और स्वभाव से ससुराल का बदल देती हैं भाग्य


Moon Eclipse 2021: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण से जुड़ी इन बातों को जान लें, बहुत काम की हैं, वृष राशि वाले दें विशेष ध्यान