Solar Eclipse 2021: सूर्य ग्रहण की घटना को अतिमहत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों को अधिपति माना गया है. सूर्य को आत्मा का कारक भी माना गया है. जन्म कुंडली में सूर्य की स्थिति जब शुभ और मजबूत होती है तो व्यक्ति को मान सम्मान के साथ समृद्धि भी प्राप्त होती है.


सूर्य ग्रहण कब है? (Surya Grahan 2021 in India Date and Time)
पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर 2021 को लगने जा रहा है. 2021 में चार ग्रहण का योग बना हुआ है. इस वर्ष दो ही सूर्य ग्रहण का योग है. जिसमें से एक सूर्य ग्रहण बीते 10 जून 2021 को लग चुका है. 04 दिसंबर 2021 को लगने वाला सूर्य साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा.


सूतक काल (Sutak)
सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल का विशेष महत्व बताया गया है. साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल मान्य नहीं होगा. 04 दिसंबर 2021 को लगने वाला सूर्य ग्रहण उपछाया ग्रहण माना जा रहा है. सतूक काल पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान मान्य होता है. सूतक काल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.


मेष राशिफल (Aries Horoscope)- सूर्य ग्रहण के दौरान मेष राशि वालों को कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. धन के मामले में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. बॉस से संबंध प्रभावित हो सकते हैं, जिस कारण जॉब में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लव रिलेशन पर भी ग्रहण का प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए वाद-विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें.
तुला राशिफल (Libra Horoscope)- सूर्य ग्रहण के दौरान तुला राशि में मंगल का गोचर बना रहेगा. इस दौरान क्रोध पर काबू रखने की जरूरत है. निवेश के मामले में सावधानी बरतनी होगी. व्यापार में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का ध्यान रखें. खानपान पर उचित ध्यान दें. बेहतर यही होगा कि आप अनुशासित जीवन शैली को अपनाएं.


यह भी पढ़ें:
Sawan 2021: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को बन रहा है 'शुभ योग', पूजा से इन 5 राशियों को साढ़ेसाती और ढैया से मिलेगी राहत


ज्योतिष, ससुराल और भाग्य: इन राशियों की लड़कियां अपने गुण और स्वभाव से ससुराल का बदल देती हैं भाग्य


Chanakya Niti: इन गलत आदतों से दूर रहकर ही दांपत्य जीवन को बना सकते हैं खुशहाल, जानें चाणक्य नीति


Dream: सपने में ये चीजें यदि दिखाई दें तो हो जाएं सावधान, जीवन में होने वाली अशुभ घटना का हो सकता है संकेत