Sankashti Chaturthi 2023: आज है संकष्टी चतुर्थी का व्रत, ये व्रत आषाढ़ मास की चतुर्थी को रखा जाता है. इस बात ये व्रत आज के दिन यानि बुधवार 07 जून 2023 को रखा जाएगा. ये व्रत गणेश जी (Lord Ganesha) के लिए रखा जाता है. साथ ही इस दिन बुधवार होने से इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2023) और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2023) कहा जाता है.


ऐसा माना जाता है चतुर्थी और बुधवार दोनों ही दिन गणेश जी की पूजा के लिए विशेष माने जाते हैं. आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन ऐसा संयोग है कि संकष्टी चतुर्थी और गणपति का दिन बुधवार दोनों एक साथ पड़े हैं. जिससे इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है.



संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त



  • संकष्टी चतुर्थी तिथि और मुहूर्त -चतुर्थी तिथि 06 जून मंगलवार रात 12:50 मिनट से शुरु हो चुकी है.

  • 7 जून बुधवार को रात 09:50 मिनट पर खत्म होगी.

  • उदयातिथि होने से संकष्टी चतुर्थी का व्रत 7 जून बुधवार को रखा जाएगा.


संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत करने से जीवन में चल रहें सभी समस्याएं और बाधाएं दूर होती है. अगर आप भी भगवान गणेश को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो इस दिन गणेश पूजा में इन बातों का विशेष ध्यान रखें.


पूजा में शामिल करें ये चीजें



  • इस दिन गणेश जी को उनके प्रिय मोदक या लड्डू का भोग जरुर लगाएं, इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं.

  • गणेश भगवान को लाल फूल बहुत पसंद है, तो गणेश जी की पूजा में कोशिश करें लाल फूल जरुर शामिल करें.

  • गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाएं, बुधवार का दिन वैसे भी गणेश जी की पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है, बुधवार के दिन गणपति को दूर्वा घास चढाएं. 


ये भी पढ़ें: Mehandipur Balaji: मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद न खा सकते हैं और न खिला सकते हैं! क्या है रहस्य? जानें



Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.