Sakat Chauth 2026 Moon Rise Time Highlights: आज सकट चौथ का चंद्रमा न दिखे तो क्या करें, जानें सटीक तरकीब

Sakat Chauth 2026 Moonrise Time: सकट चौथ में चंद्रमा की पूजा के बिना व्रत अधूरा माना जाता है इसलिए इस दिन लोग चांद का इंतजार करते हैं. जानें दिल्ली से मुंबई तक आपके शहर में सकट चौथ का चांद कब निकलेगा.

Advertisement

जागृति सोनी बरसले Last Updated: 06 Jan 2026 09:24 PM

बैकग्राउंड

Sakat Chauth 2026 Moonrise Time Highlights: आज 6 जनवरी 2026 को माघी चतुर्थी यानी सकट चौथ व्रत है. संतान के लिए रखा जाने वाला ये व्रत साल की बड़ी चतुर्थी...More

सकट चौथ का चांद, न दिखें तो क्या करें

आज सर्दी के  कारण कभी-कभी, बादलों या कोहरे के कारण चंद्रमा नज़र नहीं आता है. ऐसी स्थिति में निराश न हों धैर्य रखें. अगर बिल्कुल भी नज़र नहीं आ रहा है और कोई सूरत भी नहीं दिख रही है तो चंद्रमा की दिशा की ओर मुख करके प्रार्थना करते हुए अर्घ्य दिया जा सकता है. 

© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.