Sakat Chauth 2026 Moon Rise Time Highlights: आज सकट चौथ का चंद्रमा न दिखे तो क्या करें, जानें सटीक तरकीब
Sakat Chauth 2026 Moonrise Time: सकट चौथ में चंद्रमा की पूजा के बिना व्रत अधूरा माना जाता है इसलिए इस दिन लोग चांद का इंतजार करते हैं. जानें दिल्ली से मुंबई तक आपके शहर में सकट चौथ का चांद कब निकलेगा.
जागृति सोनी बरसले Last Updated: 06 Jan 2026 09:24 PM
बैकग्राउंड
Sakat Chauth 2026 Moonrise Time Highlights: आज 6 जनवरी 2026 को माघी चतुर्थी यानी सकट चौथ व्रत है. संतान के लिए रखा जाने वाला ये व्रत साल की बड़ी चतुर्थी...More
Sakat Chauth 2026 Moonrise Time Highlights: आज 6 जनवरी 2026 को माघी चतुर्थी यानी सकट चौथ व्रत है. संतान के लिए रखा जाने वाला ये व्रत साल की बड़ी चतुर्थी में से एक माना जाता है. इसलिए इसका प्रभाव भी खास होता है.सकट चौथ व्रत में गणपति जी की पूजा शाम को की जाती है इसके अलावा हिंदू मान्यता के अनुसार जिस सकट चौथ व्रत को सुहागिन महिलाएं निर्जल रखती हैं, वह तब तक पूरा नहीं होता है, जब तक चंद्र देवता का दर्शन, पूजन और उन्हें विशेष अर्घ्य न दे दिया जाए. ऐसे में आप भी जान लें आपके शहर में सकट चौथ का चांद कब निकलेगा.सकट चौथ पर ऐसे दें चंद्रमा को अर्घ्यसकट चौथ का चंद्रमा निकलने के बाद एक लौटे में जल लें, इसके बाद जल में थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं और थोड़ी चीनी भी मिलाएं.अब जल का लौटा हाथ में लेकर भगवान गणेश का स्मरण करें फिर चंद्रमा देवता का ध्यान करते हुए उन्हें जल अर्पित करें.इसके बाद अपनी संतान की मंगल कामना करते हुए सुख समृद्धि की कामना करें.अगर इस दिन किसी कारण से चंद्रमा नहीं दिखाई दे तो सबसे पहले चंद्रमा निकले के शुभ मुहूर्त पर ही पूजा-अर्चना करें.चंद्रमा ना निकलने पर भगवान शिव के मस्तक में विराजमान चंद्र के दर्शन करें और चंद्रमा निकलने की दिशा में मुख करके चंद्र देव को अर्घ्य दें.चंद्र देव से क्षमा याचना मांगे और अपनी मनोकामना उनके समक्ष रखकर, उनकी विधि पूर्वक पूजा करें और भोग लगाकर व्रत का पारण करें.सकट चौथ पर चंद्रमा के दर्शन करने के लाभमान्यताओं के अनुसार सकट चौथ पर चंद्रमा के दर्शन करने से महिलाओं को संतान के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य का वरदान मिलता है. यही कारण है कि इस दिन व्रती महिलाएं चंद्रोदय की प्रतीक्षा करती हैं. चंद्रमा की पूजा से चंद्र दोष दूर होता है साथ ही गणेश जी की कृपा मिलती है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
सकट चौथ का चांद, न दिखें तो क्या करें
आज सर्दी के कारण कभी-कभी, बादलों या कोहरे के कारण चंद्रमा नज़र नहीं आता है. ऐसी स्थिति में निराश न हों धैर्य रखें. अगर बिल्कुल भी नज़र नहीं आ रहा है और कोई सूरत भी नहीं दिख रही है तो चंद्रमा की दिशा की ओर मुख करके प्रार्थना करते हुए अर्घ्य दिया जा सकता है.