Sakat Chauth 2023 Evening Puja Time: आज यानी मंगलवार 10 जनवरी 2023 को सकट चौथ का व्रत और पूजन किया जा रहा है. यह भगवान गणेश के प्रमुख त्योहारों में एक है जोकि माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ती है. इसे संकटा चौथ, संकष्टी चतुर्थी, माघ संकष्टी, तिलकुट चौथ, लंबोदर संकष्टी और सकट चौथ जैसे कई नामों से जाना जाता है.


सकट चौथ पर व्रती पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात्रि में चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है. सकट चौथ पर प्रात:काल पूजा-पाठ करने के बाद सांयकाल की पूजा भी महत्वपूर्ण होती है. सांयकाल में शुभ मुहूर्त पर पूजा करने से ही व्रत सफल और संपन्न होता है. जानते हैं शाम में सकट चौथ की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त, विधि और चंद्रोदय का समय.


सकट चौथ सांयकाल पूजा के लिए शुभ मुहूर्त



  • सकट चौथ संध्या पूजन मुहूर्त- शाम 07:24 मिनट से रात्रि 09:05 मिनट तक

  • प्रीति योग: सुबह 11:20 तक, इसके बाद से आयुष्मान योग का आरंभ
    सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 07:15 से सुबह 09:01 तक


सकट चौथ पूजा विधि


सकट चौथ में सुबह की तरह की शाम में भी शुभ मुहूर्त पर भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें. गणेशजी का गंगाजल से अभिषेक कर वस्त्र या जनेऊ आदि अर्पित करें. इसके बाद चंदन या हल्दी से तिलक करें. पूजा में अक्षत, दूर्वा,कुमकुम, धूप, दीप,इत्र, पुष्प, फल, आदि चढ़ाएं और गणेश जी को मोदक, तिल और गुड़ के लड्डू का भोग लगाएं. इसके बाद गणेश चालीसा और सकट चौथ की व्रत कथा का पाठ करें. आखिर में गणेश जी की आरती करें.


सकट चौथ 2023 पर चंद्रोदय समय और पूजा
सकट चौथ पर रात में चंद्रोदय 08:41 पर होगा. चंद्रोदय के बाद दूध, जल और अक्षत से चंद्रमा को अर्घ्य दें और पूजन करें. इसके बाद हाथ जोड़कर हाथ जोड़कर व्रत-पूजन में हुई भूलचूक के लिए क्षमाप्रार्थना करें और साथ ही संतान की दीर्घायु व सौभाग्य के लिए कामना करें. इसके बाद व्रत का पारण करें.


ये भी पढ़ें: Sakat Chauth 2023 Moon Time: सकट चौथ पर जानें अपने शहर के अनुसार चांद निकलने का समय





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.