Safalta ki Kunji: पढ़ाई हो या नौकरी, परिवार हो या कारोबार, हर जगह आपको जीवन की कई चुनौतियों से जूझना ही पड़ता है. मगर कई ऐसे भी उपाय हैं, जिन्हें गांठ बांधकर आप न सिर्फ अपने लक्ष्य को साध सकते हैं बल्कि अपनी क्षमता और ऊर्जा को भी समय के साथ बढ़ाते जाएंगे.



1. क्रिएिटविटी बढ़ाने के लिए पढ़ना जरूरी
यहां पढ़ाई से मतलब स्कूल-कॉलेज नहीं बल्कि सेल्फ डेवलपमेंट कंटेंट से है. रोजाना कुछ नया पढ़ने के साथ जानकारी और विश्वास में बढ़ोतरी आएगी. आप ज्यादा प्रोडक्टिव बन सकेंगे. खुद को बेहतर व्यक्तित्व महसूस करेंगे.

2. समय के साथ हो रहा बदलाव स्वीकारें
आमतौर पर हर किसी को बदलाव पसंद नहीं होता है. मगर इसे स्वीकार करने का संकल्प लेना चाहिए, इससे ही व्यक्ति आगे बढ़ सकता है. बदलाव की चुनौतियों से घबराइए मत और आगे बढ़कर उसे स्वीकार करें.

3. नया हुनर तराशें
याद करें, अंतिम बार आपने खुद से क्या सीखा था, वो क्या नई चीज थी, जिसे आपने अपने प्रयासों से हासिल किया था. अगर नहीं तो इसे एक आदत बना लें, एक नियमित अंतराल पर खुद में कुछ नया हुनर जोड़ने का, जो न सिर्फ आपको आत्मविश्वास से भरेगा, बल्कि जीवन में भी काम आएगा.

4. गुस्सा-आवेश को दबाना

अगर आपको बात-बात पर गुस्सा आता हैं, तो इसे कंट्रोल करने की जरूरत आ चुकी है. खुद को शांत रखते हुए सिर्फ उस दिशा में आगे बढ़ें, जो आपको सफलता और विश्वास की ओर ले जा सके.

5. अनुशासन बढ़ाएं, अराजकता नहीं
आप ज़िन्दगी में जहां भी जाना चाहते हो, इसके लिए अनुशासित होना पड़ेगा. यह हर क्षेत्र के लिए जरूरी है, इसी तरह आपको हर दिन कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा तभी सफलता के लिए रोमांचक दौर का आनंद मिल सकेगा.


6. ‘नहीं’ कहना सीखें 
कई बार हम संकोचवश वो काम कर बैठते हैं, जिन्हें न हमारा दिल गंवारा करता है न जमीर. मगर अब ऐसे कामों या विचारों को न कहना सीखें. हर रोज कुछ काम या दोस्तों की बातें जरूर ऐसी होती हैं, जिन्हें आपको मना करना आना चाहिए.

7. सकारात्मक सोच और विश्वास 
कहा गया कि अच्छा सोचो और मजे करो, अपने डर पर काबू पाओ. जानकार अपने अनुभवों से बताते हैं कि कोई भी काम शुरू करने पर कठिन महसूस होना या कठिनाइयों का आना स्वाभाविक है, लेकिन अच्छी सोच और सकारात्मक विचार इसे हमेशा आसान बना देते हैं. 

8. खुद पर निवेश बढ़ाएं
अब अपने पैसे को अपने ऊपर ही निवेश करें, मसलन कोई नई स्किल सीखने में, नई योग्यता पाने में, व्यक्तित्व का विकास करने में अपनी अजीविका का खर्च सार्थक होगा.

9. आत्म निर्भर बनें
अब समय आपके आत्मनिर्भर का है. ऐेसे में अपनी जरूरतों और ख्वाहिशों को अपने हिस्से से पूरा करने का प्रयास करें. ये आदत आपको अजीविका, परिश्रम, ईमानदारी बढ़ाने की ओर ले जाएगी. 

10. लक्ष्य जरूर तय करें
जिंदगी में हर दिन का एक लक्ष्य बनाएं, ये भले ही करियर या अजीविका से जुड़ा न हो, लेकिन वह आपकी दिनचर्या को जरूर सक्रिय और फुर्तीला बनाएगा. हर दिन के काम एक डायरी में लिख कर रोज पढ़े, जरूर संभव होगा कि आप उन्हें समय पर पूरा कर सकेंगे.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इन्हें भी पढ़ें
Naag Diwali 2021: कब है नाग दिवाली, जानिए पौराणिक कथा और महत्व
Surya Grahan 2021: चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद लग रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानिए समय और प्रभाव