Safalta Ki Kunji: किसी ने क्या खूब कहा है कि सही राह चुनना और उस पर चलना ही व्यक्ति को उसकी मंजिल तक पहुंचाती है. वहां तक जाने की राहें तो कई हैं, लेकिन कौन सा रास्ता चुनना है और कौन सा छोड़ना, यह हर किसी के मन का सबसे बड़ा प्रश्न होता है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने लक्ष्य को निर्धारित करने के साथ उसे पाने के लिए सही तरीके या राह को भी समय रहते चुनें.


सही राह क्या है? 
राह जो आपको आपकी मंजिल तक ले जाए? राह जो आपको सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाए, राह जो आपको खुशियों तक पहुंचाए, जो आपको हर दिन सिखाए और सफल इंसान के साथ साथ बेहतर इनसान भी बनाए, यही हर व्यक्ति के लिए उसके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सबसे सही राह है.


खुद से पूछें, क्या है हमारा लक्ष्य 
हर सुबह खुद को केंद्रित करके आंखें बंद करें और खुद से सवाल करें कि आज आपका क्या लक्ष्य है, जीवन की क्या दिशा तय करनी है, क्या बनना चाहते हैं, अगर दो मिनट के मौन और केंद्रित होकर इन सवालों के जवाब नहीं मिल पा रहे हैं तो मान लें कि आपके जीवन की कोई राह नहीं है, इसका कोई मकसद नहीं है. ऐसे में आपका भ्रमित होना तय है.


इस तरह चुनें जीवन के लक्ष्य 



  • अपनी वह ख्वाहिश जिसे पूरी करने के लिए आप पूरे परिश्रम से जुटना चाहते हैं.

  • अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए राह में आने वाली बाधाओं और क्षमता का निष्पक्ष और सही आकलन करना जरूरी है.

  • लक्ष्य को पूरा करने के लिए सूची बनाना उपयोगी है. इसमें उन चीजों और कामों को लिखें, जिन्हें प्राथमिकता देकर आप लक्ष्य पूरा कर पाएंगे.

  • रोजाना ही अपनी प्राथमिकताओं को दोहराएं. इनके लिए हर दिन प्रयास बढ़ाएं, क्योंकि यही प्रयास आपको सफलता के नजदीक ले जाएगा.

  • लक्ष्य की राह पर चलते हुए निराशा घेरे तो तो घबराएं नहीं. आत्मविश्वास को हमेशा प्राथमिकता दें. ऐसा मान लें कि यह काम आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता.

  • लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए खुद को उत्साहित रखें. परिवार से प्रोत्साहन लें. ऐसे लोगों से संपर्क रखें, जो आपको लक्ष्य पाने के लिए उत्साहित करते रहें.


इन्हें पढ़ें: 
Shaniwar Upaye: शनिवार के दिन ये उपाय करने से शनिदेव होंगे प्रसन्न, चमक उठेगा आपका भाग्य


Saturday Tips: शनिवार के दिन लोहा ही नहीं इन चीजों को खरीदने से भी बचें, वरना नाराज हो सकते हैं शनिदेव