- हमें रोज स्नान करने के बाद सवेरे सूर्य भगवान को लाल पुष्प के साथ जल चढ़ाना चाहिए और उन्हें प्रणाम करना चाहिए.
- स्नान करने के बाद रोज सवेरे शिव लिंग पर भी जल चढ़ाना चाहिए और ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.
- हमें अपने ईष्ट देव की भी पूजा रोज जरूर करनी चाहिए.
- तुलसी जी के पौधे को रोज जल चढ़ाना चाहिए और गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए.
- प्रातःकाल सूर्य भगवान के सामने एकांत में बैठकर भगवत मंत्र या गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए.
- .प्रातःकाल भोजन बनाते समय माताओं और बहनों को एक रोटी अग्निदेवता के नाम से बनाकर घी और गुड़ के साथ भगवान बृहस्पति को अर्पित करना चाहिए.
- हमें घर की पहली रोटी गाय को और अंतिम रोटी कुत्ते को देनी चाहिए.
- घर में कभी-कभी नमक मिले हुए पानी से पोछा भी लगाना चाहिए.
- घर के मुख्य द्वार पर मांगलिक चिन्हों को भी जरूर बनाना चाहिए.
- अपनी शक्ति के अनुसार गरीबों को कुछ दान भी करना चाहिए.
- किसी भी कार्य के लिए घर से निकलते समय माता-पिता को प्रणाम करके ही घर से निकलना चाहिए.
- मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाना चाहिए.
- कौए को रोटी खिलाने से भी लाभ मिलता है.
- रविवार या मंगलवार को कभी भी कर्ज नहीं लेना चाहिए.
- कस्तूरी को पीले चमकीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखना चाहिए.
- घर के जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हों उन्हें पूरब दिशा की तरफ मुख करके पढ़ना चाहिए.
Safalata ke Mantra: जीवन के हर क्षेत्र में पानी है सफलता तो करें ये उपाय
एबीपी न्यूज़ | 27 Sep 2020 06:51 AM (IST)
Safalata Mantra: हिन्दू कर्मकांडों में कई ऐसे छोटे-छोटे उपाय बताए गए हैं जिनके करने से जीवन के हर क्षेत्र में मिलती है सफलता. आइये जानें ये उपाय कौन से हैं?
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Safalata Mantr: हमारे जीवन में हिन्दू कर्मकांडों और ज्योतिष का बहुत बड़ा महत्व है. क्योंकि इनमें में बहुत से ऐसे उपाय बताए गए हैं कि जिनको अगर हम अपने जीवन में उतार लें या इन उपायों को अगर हम आजमाएं तो हमारे जीवन के बहुत सारे समस्याओं का समाधान हो सकता है. आइए जानें इन सरल उपायों के बारे में. सरल धार्मिक उपाय: