Remedy For Marriage : पंचांग के अनुसार आज का दिन अत्यंत शुभ है. 19 मई 2022, गुरुवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. ये तिथि विघ्नहर्ता यानि भगवान गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु पूजा के लिए भी उत्तम माना गया है. आज विशेष संयोग बना है. इस दिन पूजा और उपाय करने से विवाह में आने वाली दिक्कतों को दूर करने में मदद मिलती है.


शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार का उपाय (Guruwar Ke Vivah Upay)
कई बार कई प्रयासों के बाद भी विवाह में बाधा और परेशानी बनी रहती है. विवाह में होने वाली देरी कभी-कभी मानसिक चिंता और तनाव का कारण भी बन जाती है. यदि विवाह में देरी हो रही है या फिर कोई न कोई बाधा बनी रहती है तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की अवश्य करें, इस दिन व्रत रखना भी अच्छा माना गया है. इसके साथ ही इस दिन पीले वस्त्र धारण करने के साथ साथ पीली चीज़ों का भोग भगवान को लगाना चाहिए और खुद भी इस दिन पीले रंग की चीज़ों का ही सेवन करें. बेसन के लड्डू, बेसन की रोटी का सेवन करें. इसके साथ ही दान पुण्य का कार्य भी कर सकते हैं.


सुंदरकांड का पाठ करें
सुंदरकांड का पाठ भी विवाह में होने वाली देरी को दूर करता है. मान्यता है कि तुलसीदास की रामायण के सुंदरकांड का एक पाठ नित्य करने से लाभ मिलता है. लगातार 21 दिन तक सुंदरकांड का पाठ करने से बाधा और अन्य परेशानियों से राहत मिलती है. पाठ करते समय हनुमान जी की तस्वीर या माता सीता को भगवान राम की मुद्रिका देते हुए तस्वीर लगाकर पूजा करें. इस चौपाई का पाठ अवश्य करें-


जब जनक पाई वशिष्ठ आयसु ब्याह संवारिके।
मांडवी श्रुतकीरति उरमिला कुंवरि लाइ हंकारि के।।


Bhimseni Ekadashi 2022 : भीमसेनी एकादशी कब है? जानें डेट, टाइम और व्रत की कथा


Jupiter : आज है 'गुरु' का दिन, इस दिन सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह को ऐसे करें शांत, इन राशियों पर है नजर


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.