Religion Quiz: हनुमान जी के बारे में कहा जाता है कि वे सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता है. बुद्धि और बल के दाता हनुमान से हर प्रकार के भय का नाश करते हैं. कहते हैं कि हनुमान जी ने बालपन से ही लीलाएं दिखाना प्रारंभ कर दिया था.


हनुमान जी भगवान शिव के अवतार हैं. कहते हैं कि हनुमान दी शिव के सभी अवतारों में सबसे शक्तिशाली और बुद्धिमान हैं. बचपन में हनुमान को लेकर एक कथा बहुत प्रचलित है. हनुमान जी के बचपन का नान मारूति था. एक बार हनुमान जी को तेज भूख लगी. आसपास उन्होने नजर दौड़ायी तो उन्हें एक पेड़ पर एक लाल फका हुआ फल दिखाई दिया, लेकिन जिसे वो फल समझ बैठे वो दरअसल सूर्य था. कहते कई बार कहने के बाद भी हनुमान जी ने सूर्य देव को अपने मुख से नहीं निकाला तो इंद्र ने अपने वज्र से प्रहार कर दिया, और सूर्य देव को मुक्त कराया.वज्र के प्रहार से उनकी ठुड्डी टेढ़ी हो, जिस कारण उनका नाम हनुमान पड़ा.


मंगलवार का दिन प्रिय होने के कारण जो कोई इस दिन विधिपूर्वक पूजा करता है, उसे हनुमान जी अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं, जिस कारण सभी प्रकार के संकट मिट जाते हैं. हनुमान के नाम से सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप इनसे जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर जानते हैं, तो आइए यहां इस क्विज में भाग लेते हैं और अपना धार्मिक ज्ञान को परखते हैं-