Ramadan 2025: जिस तरह हिंदूओं के लिए नवरात्रि के 9 दिन बेहद पवित्र और पूजनीय है उसी तरह मुस्लिम धर्म के लिए रमजान का महीना बेहद पाक माना जाता है. इस्लामिक मान्यता के अनुसार इसी पाक महीने में पैगंबर साबह (prophet mohammed) को अल्लाह से कुरान की आयतें मिली थी.
रोजदारों के लिए यह महीना सिर्फ रोजे रखने का नहीं, बल्कि इबादत और नेकी के कामों को बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है. जानें इस साल रमजान 2025 में कब से शुरू हो रहा है, पहला रोजा कब रखा जाएगा.
रमजान कब से शुरू ?
माहे रमजान को सभी महीनों में खास मुकाम हासिल है. रमजान के पाक महीने की शुरुआत चांद के दीदार पर निर्भर करती है. चांद दिखने के बाद ही रमजान के पहले रोजे का ऐलान होता है. इस साल इस्लामिक कैलेंडर का पवित्र महीना रमजान 2 मार्च 2025 से शुरू होगा.
भारत में पहला रोजा कब रखा जाएगा
रमजान का चांद सबसे पहले सऊदी अरब में दिखाई देता है. इसके बाद भारत में नजर आता है. सऊदी अरब में 28 फरवरी शुक्रवार की शाम को पहला चांद दिखाई दे दिया है. सऊदी यहां आज शनिवार एक मार्च से रोजे की शुरुआत हो रही है. जबकि भारत में पहला रोजा 2 मार्च 2025 को रखा जाएगा.
ईद 2025 में कब ?
रमजान का महीना 29 या 30 दिनों का होता है. इसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रमजान की समाप्ति ईद-उल-फितर के दिन होती है. इस साल ईद 30 या 31 मार्च को होगी.
रमजान का महत्व
रोजा रखकर मुसलमान अल्लाह के प्रति अपनी भक्ति और समर्पण को दर्शाते हैं.इस महीने में हर नेकी का सवाब कई गुना बढ़ जाता है, इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा इबादत करने और अच्छे कर्म करने का प्रयास करते हैं. रोजेदारों को रमजान के महीने में सभी नियमों का पालन करने के साथ ही इस बात का भी खास ध्यान रखना चाहिए कि हर दिन सही समय पर सहरी और इफ्तार करें, तभी इसका सवाब मिलता है.
इन हिदायतों का ध्यान रखें
- रोज़े के दौरान सिर्फ भूखे-प्यासे रहने का ही नियम नहीं है.बल्कि रोजदारों को न किसी के प्रति न बुरा सोचना चाहिए, न ही बोलना चाहिए. न बुरा देखें.
- इस्लाम धर्म में बताए नियम के अनुसार रमजान में बदनामी करना, पीठ पीछे किसी की बुराई करना, झूठ बोलना, झूठी कसम खाना और लालच करना पाप के समान माना गया है. इससे रोजे का सवाब नहीं मिलता.
- रोजेदारों को हिदायत दी जाती है कि रमजान के पाक महीने में शारीरिक संबंध न बनाएं.
- पांच बार की नमाज़ और कुरान पढ़ें
Holi 2025 Date: रंगवाली होली 2025 में किस दिन खेली जाएगी, होलिका दहन की भी जान लें सही डेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.