Ramadan 2024 Sehri-Iftar Time 04 April: मजहबे इस्लाम में रमजान के मुबारक महीने में हर मुसलमान के लिए रोजा रखना फर्ज है. रमजान में रोजा रखना संयम और सब्र की सीख है. रमजान के पूरे महीने में रोजा रखने की प्रकिया में सुबह सहरी के बाद दिनभर रोजा (उपवास) रखा जाता है और शाम में इफ्तार कर रोजा खोला जाता है.  

रोजा रखने को लेकर पाक कुरआन (अल बकरह-184) में अल्लाह का आदेश है कि, व अन तसूमी यानी रोजा रखना तुम्हारे लिए भला है अगर तुम जानो. भारत मुल्क में मुसलमान पूरे नेकी और ईमान के साथ रोजा रख रहे हैं और रोजा रखने का कारवां अब 24वें रोजे तक पहुंच चुका है. गुरुवार 04 अप्रैल 2024 को माह-ए-रमजान का चौबीसवां रोजा रखा जाएगा.

24वें रोजे पर तीसरे शब-ए-कद्र की रात

4 मार्च के 24वें रोजे की अहमियत इसलिए भी और अधिक बढ़ जाती है, क्योंकि भारत में 24वें रोजे की रात तीसरी शब-ए-कद्र रात होगी, जोकि चौबीसवें रमजान की रात है. इसका कारण यह है कि हिजरी कैलेंडर शाम के समय से अगली शाम तक होती है. इसलिए भारत में जब 24वां रोजा है तो उस दिन 25वीं रात होगी. ऐसे में तीसरी लैलतुल कद्र की रात 4 अप्रैल को होगी.

शबए-कद्र की रात को इस्लाम में बहुत खास माना जाता है. शब--कद्र की रात वह रात होती है, जिस रात अल्लाह ने कुरआन मजीद को लौदे महफूज से जमीन पर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम पर नाजिल किया था.

आखिरत की फजीलत है 24वां रोजा

रमजान के 24वें रोजे के महत्न को बताते हुए इस्लाम के पवित्र कुरआन की सूरह अल आला की 16वीं और 17वीं आयत यानी अध्याय में जिक्र है, मगर तुम लोग दुनिया की जिंदगी को अख्तियार करते हो, लेकिन आखिरत बहुत बेहतर और पाइन्दातर है.

रोजा रखने की प्रकिया में वक्त पर सहरी और इफ्तार करना सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है. तय समय पर सहरी और इफ्तर करने से ही रोजा का सवाब मिलता है. इसलिए रमजान में रोजेदारों को नियमों का पालन करते हुए इस  हर दिन सही समय पर सहरी और इफ्तार करना चाहिए.

लेकिन रमजान के अलग-अलग दिनों और अलग-अलग शहरों में सहरी-इफ्तार के वक्त में अंतर होता है. आइये जानते हैं रमजान के चौबीसवें रोजे यानी गुरुवार, 04 अप्रैल को मुंबई, दिल्ली, आगरा, लखनऊ, नागपुर, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, पटना और रांची समेत अन्य शहरों में क्या है शहरी-इफ्तार का समय (Sehri-Iftar Timing)-

रोजा 04 अप्रैल 2024, सहरी-इफ्तार का समय (Ramadan 2024 Sehri-Iftar Timing 4 April in India)
शहर का नाम (City Name) सहरी का समय (Sehri Time) इफ्तार का समय (Iftar Time)
मुंबई (Mumbai) सुबह 05:16 शाम 06:54
दिल्ली (Delhi) सुबह 04:47 शाम 06:43
आगरा (Agra) सुबह 04:46 शाम 06:39
लखनऊ (Lucknow) सुबह 04:34 शाम 06:27
जयपुर (Jaipur) सुबह 04:55 शाम 06:49
कोलकाता (Kolkata) सुबह 04:10 शाम 05:54
हैदराबाद (Hyderabad) सुबह 04:57 शाम 06:45
मेरठ (Meerut) सुबह 04:44 शाम 06:42
कानपुर (Kanpur) सुबह 04:37 शाम 06:29
बेंगलुरु (Bengaluru) सुबह 05:02 शाम 06:36
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 05:13 शाम 06:58
चेन्नई (Chennai) सुबह 04:52 शाम 06:22
पटना (Patna) सुबह 04:19 शाम 06:09
रांची (Ranchi) सुबह 04:21 शाम 06:10

ये भी पढ़ें: Ramadan 2024 Day 23: रमजान का 23वां रोजा 03 अप्रैल को, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जानें सहरी-इफ्तार का समय