Pithori Amavasya 2021: हिंदू धर्म में अमावस्या के व्रत का काफी महत्तव है. इस साल भाद्रपद महीने में पिठोरी अमावस्या 7 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन पितरों की शांति के लिए तर्पण किया जाता है. इतना ही नहीं, इस दिन दान आदि का भी विशेष महत्व हैं. कहते हैं इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और संतान प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं. पिठोरी अमावस्या को कुशग्रहणी अमावस्या भी कहा जाता है. इस दिन पितृ दोष और अन्य समस्याओं के लिए उपाय भी किए जाते हैं. वहीं, अगर बिजनेस या नौकरी में तरक्की नहीं हो पा रही तो भी इस दिन किए गए उपाय से बहुत लाभ होता है. आज हम बता रहे हैं राशि के अनुसार आप पिठोरी अमावस्या के दिन क्या उपाय कर अपनी बाधाओं को दूर कर सकते हैं. आइए डालते हैं एक नजर-


राशि के अनुसार उपाय (amavasya upaye as per zodiac sign )


1. मेष राशि- मेष राशि के जातक पिठोरी अमावस्या के दिन भैरव मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें. ये उपाय आपके जीवन में खुशीयां भर देगा.


2. वृष राशि- बिजनेस या नौकरी में सफल होने के लिए अमावस्या के दिन इत्र जरूर लगाएं. वहीं, कन्याओं के बीच सफेद रंग की मिठाई का वितरण करें. आपको लाभ मिलेगा.


3. मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों को इस दिन किन्नरों का आर्शीवाद जरूर लेना चाहिए. वहीं, मां-बहन समान किसी महिला को हरे रंग के वस्त्र दान दें. इतना ही नहीं, किसी जरूरमंद को हरी मूंग की दाल दान करें.


4. कर्क राशि- कामयाबी पाने के लिए कर्क राशि के जातक किसी असहाय व्यक्ति को सफेद रंग के कपड़े दान में दें. 


5. सिंह राशि- इस राशि के जातकों को अमावस्या के दिन सूर्योदय के समय सूर्य देवता को जल चढ़ाना चाहिए. इतना ही नहीं, गरीबों में गेंहू का दान करें. इससे नए साल में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.


6. कन्या राशि- अगर कन्या राशि के जातकों के जीवन में समस्याएं आ रही हैं और वे उन्हें दूर करना चाहते हैं, तो अमावस्या के दिन जानवरों को हरे रंग का चारा जरूर खिलाएं. इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी.


7. तुला राशि- तुला राशि के लोगों के लिए इस दिन कन्याओं में खीर का दान करना उत्तम माना जाता है. ये उपाय करने से आपकी भौतिक सुखों और एश्वर्या की प्राप्ति होती है.  


8. वृश्चिक राशि- अगर आप अपने शत्रुओं का नाश करना चाहते हैं और भय मुक्त होना चाहते हैं, तो इस दिन गुड़ और चना बंदरों को खिलाने से आपको सफलता मिलेगी.


9. धनु राशि- अमावस्या के दिन किसी मंदिर में चने की दाल का दान जरूर करें. इतना ही नहीं, अपने माथे पर पीला चंदन या हल्दी जरूर लगाएं. ऐसा करने से आपको समस्त सुखों की प्राप्ति होगी. 


10. मकर राशि- मकर राशि के जातकों का सलाह दी जाती है कि अमावस्या के दिन गरीबों और असहाय लोगों में कंबल का दान करें. ऐसा करने से नौकरी में आ रही दिक्कतें दूर हो जाती हैं. 


11. कुंभ राशि- इस दिन काली उड़द की दाल और काले वस्त्रों का दान उत्तम माना जाता है. ऐसा करने से आपके बिजनेस में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.


12. मीन राशि- मीन राशि वाले जातक अमावस्या के दिन हल्दी और बेसन की मिठाई का दान करें. ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.



Pithori Amavasya 2021: कुशग्रहणी अमावस्या पर करें चंद्र ग्रहण का यह उपाय, दुःख-दर्द व संकट होंगे दूर


Bhadrapad Amavasya: 7 सितंबर को है भाद्रपद अमावस्या, कालसर्प योग और दूसरी परेशानियों को दूर करने के लिए आजमाएं ये उपाय