Padma Ekadashi 2021: भाद्रपद मास (bhadrapad month) के शुक्ल पक्ष की एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी (parivartini ekadashi) और पद्मा एकादशी (padma ekadashi) मनाई जाती है. इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार (vaman avtar of vishnu ji) की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विष्णु जी निंद्रा मुद्रा में करवट लेते हैं इसलिए इसे परिवर्तिनी एकादशी कहा जाता है. इस साल उदया तिथि के हिसाब से परिवर्तिनी एकादशी 17 सितंबर (parivartini ekadashi on 17th september) को मनाई जाएगी. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत, पूजा आदि करने से पापों से मुक्ति मिलती है और घर में किसी प्रकार की कमी नहीं रहती. ग्रंथों के अनुसार देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और परिवर्तिनी एकादशी के दिन करवट बदलते हैं. करवट बदलने से भगवान वामन का स्थान परिवर्तन होता है, इसलिए इसे परिवर्तिनी एकादशी कहा जाता है. 


परिवर्तिनी एकादशी के दिन क्या न करें (what not to do on parivartini ekadashi)


हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है. इतना ही नहीं, साल भर में पड़ने वाली  24 एकादशी में हमेशा इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिन्हें एकादशी के दिन करने से बचना चाहिए. इस दिन चावल खाने की मनाही होती है. मान्यता है कि इस दिन चावल खाने से व्यक्ति रेंगने वाले जीव की योनि में जाता है. 


इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ सात्विकता, खान-पान और व्यवहार आदि का पालन करना चाहिए. इसदिन खुद पर संयम रखना जरूरी है. पूरा दिन खुद को अन्य चीजों में व्यस्थ रखने की बजाए पूजा-पाठ आदि में लगाना चाहिए. भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए. कहते हैं इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी जी का आर्शीवाद भी प्राप्त होता है. 


इस दिन पति-पत्नि को ब्रह्माचार्य व्रत का पालन करना चाहिए.  इस दिन लड़ाई-झगड़े से खुद को दूर रखना चाहिए और भाषा में कठोर शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठना फलदायी होता है और हो सके तो शाम को सोने से परहेज करना चाहिए. 


परिवर्तिनी एकादशी को क्या करें (what to do on parivartini ekadashi)


मान्यता है कि एकादशी के दिन दान आदि करना शुभ होता है. हो सके तो इस दिन गरीब और जरूरतमंदों को दान दें. मंदिर आदि में लोगों की मदद करें. इस दिन अगर आपके लिए संभव हो तो गंगा स्नान करना चाहिए.अगर किसी को विवाह आदि में कोई समस्या आ रही है तो एकादशी के दिन केसर, हल्दी, केला आदि का दान करना चाहिए. 


एकादशी के दिन व्रत रखने से धन, मान-सम्मान आदि की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, दंपत्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है. वहीं, इस व्रत को रखने से मनोवांछित फल प्राप्त होने की मान्यता भी है. परिवर्तिनी एकादशी के दिन व्रत रखने से पूवजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. 


Parivartini Ekadashi 2021 Date: परिवर्तनी एकादशी व्रत आज है या कल, यहां करें कंफर्म, जानें पारण समय


Parivartini Ekadashi 2021: परिवर्तिनी एकादशी को इस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा, नहीं होगी धन की कमी