Panchang: वैशाख मास का अंतिम दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है. वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि को पूर्णिमा कहा जाता है. इस पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाता है. पूर्णिमा की तिथि धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस दिन क्या कुछ विशेष होने जा रहा है, आइए जानते हैं-

वैशाख मास का समापनपंचांग के अनुसार वैशाख मास का आरंभ बीते 28 अप्रैल 2021 को हुआ था. तेलुगू, कन्नड़, मराठी और गुजराती पंचांग के अनुसार वैशाख मास 12 मई 2021 से आरंभ होगा और 10 जून 2021 को इसका समापन होगा. इस मास का वर्णन स्कंद पुराण में भी मिलता है. स्कंद मास में वैशाख मास को माधव मास कहा गया है. पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों के लिए वैशाख मास को उत्तम माना गया है. हिंदू वर्ष के अनुसार वैशाख को दूसरा मास माना गया है. अब ज्येष्ठ मास का आरंभ होगा.

कूर्म अवतार जयंतीपूर्णिमा की तिथि को भगवान विष्णु के द्वितीय अवतार भगवान कूर्म की जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने कच्छप अवतार लिया था. कूर्म अवतार लेकर भगवान विष्णु ने समुद्र मंथन में अपना विशेष योगदान प्रदान किया था. कूर्म जयंती वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है.

वैशाख पूर्णिमा पर चंद्र देव की पूजावैशाख मास की पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. पूर्णिमा के दिन की जाने वाली पूजा का विशेष पुण्य जीवन में प्राप्त होता है. इसीलिए इसे एक पवित्र तिथि के तौर पर भी देखा जाता है. इस दिन पूजा के साथ-साथ व्रत और दान का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन चंद्रमा की पूजा का भी विधान है.

चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा26 मई, बुधवार को पूर्णिमा की तिथि को चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. यह ग्रहण वर्ष 2021 का पहला ग्रहण है. जो चंद्र ग्रहण के रूप में लग रहा है. चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा. भारत में इसे उपछाया ग्रहण माना जा रहा है. इसलिए इसमें सूतक नियम प्रभावी नहीं होंगे.

बुद्ध पूर्णिमावैशाख पूर्णिमा के दिन ही बुद्ध पूर्णिमा का पर्व है. इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इस कारण इस तिथि को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. 

पूर्णिमा तिथि शुभ मुहूर्तवैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 25 मई, मंगलवार को रात 08 बजकर 29 मिनट पर होगा. 26 मई, बुधवार को शाम 04 बजकर 43 मिनट पर तिथि का समापन होगा. पूर्णिमा का व्रत 26 मई को रखा जाएगा, इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा भी मनाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2021: 26 मई को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए कहां-कहां दिखेगा