Money Line In Hand: हाथों की लकीरों में भाग्य छिपा होता है. हस्तरेखा शास्त्र में हाथों की लकीरों के बारे में उल्लेख किया गया है. हाथों की लकीरों और निशानों से व्यक्ति के स्वभाव, आर्थिक स्थिति औप भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. हस्तरेखा शास्त्र (Hastrekha Shastra) के अनुसार हथेली पर बनी धन रेखा पैसों के बारे में बताती है. ये धन रेखा किसी के हाथ में गहरी होती है, तो किसी के हाथ में हल्की, वहीं, कुछ लोग इससे वंचित भी होते हैं. ज्योतिष के अनुसार हथेली में ये रेखाएं अलग-अलग स्थान पर होती हैं. हथेली पर धन की रेखाएं कहां-कहां होती हैं आइए जानते हैं.  


- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ में धन रेखा कनिष्ठा उंगली के नीचे होती है. हलांकि, यह रेखा बहुत कम लोगों के हाथों में ही दिखाई देती है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति के हाथ में ये रेखा होती है, धन के मामले में वो व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है. सबसे छोटी उंगली के नीचे सीधी खड़ी रेखा खूब धन होने की ओर इशारा करती हैं. 


Mauni Amavasya 2022: मौनी अमावस्या पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने का है मौका, ये पाठ करने से होगी धन-धान्य की प्राप्ति


- वहीं, ज्योतिषियों का कहना है कि जिस व्यक्ति की हथेली में धन रेखा गहरी और स्पष्ट होती है, वे लोग अपना धन बहुत ही समझदारी के साथ निवेश करते हैं. और खूब धन कमाते हैं. वहीं, अगर धन रेखा लहरदार है तो व्यक्ति को आसानी से धन प्राप्त नहीं होता. लेकिन अगर धन रेखा चंद्र पर्वत तक जाती है तो धन के मामले में ये लोग काफी भाग्यशाली माने जाते हैं. 


Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर राशि के अनुसार करें ये काम, शिक्षा और बुद्धि से संबंधी समस्याएं होंगी हल


ऐसे में नहीं होती धन की कमी


जिन लोगों की हथेली में धन रेखा नहीं होती उनकी जीवन रेखा गोलाई लिए होती है, मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटी होती है और त्रिकोण का निशान बना होता है. ऐसे लोगों को कभी धन की कमी नहीं होती. वहीं, अगर दोनों हथेलियों को मिलाने से आधा चंद्र बनता हो तो ऐसे लोगों को भी पैसों की कमी नहीं रहती. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.