Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथों की रखाएं ही नहीं, बल्कि व्यक्ति की उंगलियों की बनावट (Finger Shape) से भी उसके भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. व्यक्ति का स्वभाव आदि को भी आसानी से जाना जा सकता है. इसके जरिए बेहद आसानी से दूसरों के बारे में कई तरह की बातों का समझा जा सकता है. आइए जानते हैं हस्तरेखा शास्त्र में उंगलियों की बनावट के जरिए व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में कैसे जाना जा सकता है. 


उंगलियों से जानें व्यक्ति भविष्‍य (Know Your Future By Finger Shape)


- हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) का मानना है कि पतली उंगलियों के लोग खासे क्रिएटिव होते हैं. इतना ही नहीं, इन लोगों को रिश्‍ते निभाना बखूबी आता है. स्वास्थ्य की बात करें तो आमतौर पर किसी बड़ी बीमारी के शिकार नहीं होते. साफ दिल के होते हैं और लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं. 


- पामिस्ट्री में बताय गया है कि उंगलियों के बीच गैप होने और पर्वत भी संतुलित अवस्‍था में होने वाले लोगों को सभी काम में सफलता मिलती है और वे अच्‍छा जीवन व्यतीत करते हैं. 


- हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक लंबी उंगली के जातकों की इम्‍युनिटी कमजोर होती है. इन जातकों की किसी न किसी एलर्जी या स्किन से जुड़ी समस्‍या का सामना करना पड़ता है. वहीं, ये लोग दिल के साफ और खूबसूरत होते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Palmistry: हथेली का निशान बताता है आपकी आर्थिक स्थिति, ऐसा निशान होने पर धन-धान्य से भरा होता है भविष्य


- हस्तरेशा शास्त्र के जानकारों का मानना है कि जिन जातकों की उंगलियां एक-दूसरे की ओर झुक जाएं तो वे लोग आसानी से हर स्थिति में एडजस्‍ट हो जाते हैं.  


- जानकारों का मानना है कि जिन लोगों की पहली अनामिका उंगली लंबी और सीधी हो वे लोग जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. इन लोगों की कभी किसी भी तरह से पैसे की कोई कमी नहीं रहती.  


- तर्जनी अंगूठे की ओर झुकी हुई उंगली वाले जातकों में ईगो नहीं होता. रिश्ते उनके लिए बहुक अहमियत रखते हैं और वे इन्हें अच्छे से निभाना जानते हैं. 


- मोटी और भरी हुई उनंगलियों वाले जातक काफी गुस्‍सैल और कंजूस होते हैं. हालांकि, रिश्‍तों और काम के लिए ये बहुत गंभीर होते हैं. ईमानदारी और उसूलों पर चलना इनके स्वभाव का हिस्सा होता है.  


ये भी पढ़ेंः Palmistry: हाथ की रेखाओं पर बने ये चिह्न बताते हैं आप बन सकते हैं अभिनेता-साहित्यकार, जानें क्या कहती हैं आपकी रेखाएं


- सबसे छोटी और अनामिका उंगली की लंबाई बराकर वाले जातक राजनीति में बड़ा नाम कमाते हैं. इतना ही नहीं, ये भविष्य में बुद्धिमान और राजनेता बनते हैं. 


- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी जातक की बीच की उंगली बड़ी होने पर वह व्यक्ति बहुत ईमानदार होता है. किसी भी काम को पूरी शिद्दत से करता है. इस तरह के लोग काफी खुशमिजाज होते हैं. 


- छोटी उंगली के लोग सुस्‍त किस्म के होते हैं. हर काम को टालना और लटकाना इनका स्वभाव का हिस्सा होता है. इसी वजह से इनकी छवि खराब हो जाती है और इन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.