असत्य पर सत्य के जीत का प्रतीक दशहरा हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था.  इस साल दशहरा 25 अक्टूबर को पड़ रहा है.


मान्यता है कि इस दिन अगर कुछ चीजों का दर्शन हो जाए तो यह बहुत शुभ होता है. जानते हैं ये चीजें कौन सी हैं -




  • दशहरे के दिन यदि आप नीलकंठ पक्षी को देख लें तो समझ लें कि आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है. कहते है श्रीराम ने इस पक्षी के दर्शन के बाद ही रावण पर विजय प्राप्त की थी. नीलकंठ पक्षी भगवान शिव का ही रुप है. भगवान शिव नीलकंठ पक्षी का रूप धारण कर धरती पर विचरण करते हैं.

  • दशहरे के दिन अपने गांव या शहर की सीमा से बाहर जाकर किसी मंदिर में देव दर्शन करने चाहिए इसे बहुत शुभ माना गया है. दरअसल दशहरे को यात्रा तिथि भी कहते हैं. प्राचीन काल में इस दिन लोग अपने गांव की सीमा को पार करते थे इसे सीमा उल्लंघन कहा जाता था.

  • दशहरे के दिन तैरती मछली का दर्शन भी बहुत शुभ माना गया है. अगर आप कहीं जा रहे हों और मार्ग में नदी या तालाब में तैरती मछली दिख जाए तो समझ लें कि आपके संकट खत्म होने वाले हैं. माना जाता है कि तैरती मछली के दर्शन होने से पूरे साल घर में उत्सव जैसा माहौल रहता है.


यह भी पढ़ें:


महबूबा मुफ्ती का भड़काऊ बयान, बोलीं- जब तक हमारा झंडा वापस नहीं मिल जाता हम दूसरा झंडा नहीं उठा सकते