Nirjala Ekadashi 2025 Live: निर्जला एकादशी व्रत का पारण द्वादशी पर सुबह नहीं इस समय किया जाएगा, जान लें सही मुहूर्त

Nirjala Ekadashi 2025 Live: निर्जला एकादशी साल की सभी एकादशियों में श्रेष्ठ मानी गई है. इसके प्रताप से व्यक्ति को समस्त सुख की प्राप्ति होती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

जागृति सोनी बरसले Last Updated: 06 Jun 2025 06:11 PM

बैकग्राउंड

Nirjala Ekadashi 2025 Live: निर्जला एकादशी हिंदू धर्म के कठिन व्रतों में से एक है.  इस दिन उपवास रखने से 24 एकादशियों के समान फलों की प्राप्ति होती हैं. कहा...More

Nirjala Ekadashi 2025 Vrat Parana time: निर्जला एकादशी का व्रत पारण मुहूर्त

निर्जला एकादशी व्रत का पारण 07 जून 2025 को किया जाएगा. व्रत पारण का मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 44 मिनट से शाम 04 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. द्वादशी तिथि पर ही एकादशी का व्रत पारण किया जाता है.