Neem Karoli Baba Teachings: नीम करोली बाबा भगवान हनुमान के बहुत बड़े भक्त थे. कुछ लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार भी मानते हैं. वो 20वीं सदी के महान संतों में से एक थे. उत्तराखंड के कैंची धाम में स्थित उनके आश्रम में, देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. उनके भक्तों में फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग से लेकर एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स तक का नाम शामिल है. 


नीम करोली बाबा लोगों की मदद करने, गरीबों और असहायों की सेवा करने, और धार्मिक उपासना करने के लिए जाने जाते थे. माना जाता है कि जिसे भी नीम करोली बाबा का आशीर्वाद मिल जाए उसकी सभी मनोकामनाएं जल्द ही पूरी हो जाती है. बाबा का पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित था.वो लोगों को बहुत सरल और आदर्शपूर्ण संदेश देते थे. जीवन को लेकर नीम करोली बाबा की सोच बहुत अलग थी. उनकी बताई बातें भारी से भारी दुखों से बाहर निकालने का काम करती हैं. जानते हैं इनके बारे में.


खराब समय बदलता जरूर है


नीम करोली बाबा का कहना था कि जीवन में कितनी भी बड़ी परेशानी क्यों ना आ जाए,  व्यक्ति को कभी भी घबराना नहीं चाहिए. बाबा का कहना था कि समय कितना भी खराब क्यों ना हो, एक दिन वो बदलता जरूर है. इसलिए हर व्यक्ति को कठिन समय में भी शांत और हिम्मत से काम लेने का हुनर आना चाहिए. खराब समय आने पर धैर्य रखकर उस समय के गुजर जाने की प्रतिक्षा करनी चाहिए. आपको यह भरोसा रखना चाहिए कि भले आपका समय अभी खरा है लेकिन आपका आने वाला कल अच्छा ही होगा. हर व्यक्ति कोईश्वर पर भरोसा रखना चाहिए.


धन से भी करें लोगों की मदद


नीम करोली बाबा का कहना था कि हर कमाने वाला व्यक्ति धनवान नहीं होता है. असली धनवान व्यक्ति वही होता है जो धन का सही इस्तेमाल करना जानता है. बाबा का मानना था कि सिर्फ धन कमाने से ही कोई धनवान नहीं हो जाता है बल्कि पैसों का सही उपयोग करने वाला व्यक्ति ही धनवान कहलाता है. उनका कहना था कि हर व्यक्ति को जरूरतमंदो की सहायता में भी कुछ धन खर्च करने चाहिए. इससे ईश्वर की कृपा होती है घर में धन का आगमन बना रहता है. धार्मिक कार्यों पर भी धन खर्च करते रहना चाहिए.


हनुमान जी करेंगे बेड़ा पार


नीम करोली बाबा भगवान हनुमान के बहुत बड़े भक्त थे. इसलिए उन्हें हनुमान जी का अवतार भी माना जाता है. बाबा का कहना था कि जो व्यक्ति हर दिन हनुमान जी की पूजा करता है, हनुमान जी उसका बेड़ा जरूर पार लगाते हैं. हनुमान जी की आराधना करने से सभी कष्टों से अपने आप ही मुक्ति मिल जाती है. बजरंगबली भक्तों के जीवन में आ रही सारी बाधाएं दूर करते हैं. उनका कहना था कि हर व्यक्ति को हनुमान चालीसा का पाठ हर दिन करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें


पितृ पक्ष में करें इन 10 में से किसी भी एक चीज़ का दान, हर एक का है खास मतलब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.