Navratri 2023 Maa Mahagauri: मां महागौरी की पूजा नवरात्रि की अष्टमी यानि महाष्टमी पर की जाती है. देवी दुर्गा की पूजा के लिए दुर्गाष्टमी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि देवी महागौरी जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसके वारे न्यारे हो जाते हैं. साधक को धन, कीर्ति, यश प्राप्त होता है. माता रानी को प्रसन्न करने के लिए शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी पर कुछ खास उपाय और आरती जरुर करें. जानें मां महागौरी की आरती, उपाय


मां महागौरी की आरती (Maa Mahagauri Aarti)


जय महागौरी जगत की माया ।


जय उमा भवानी जय महामाया ॥


हरिद्वार कनखल के पासा ।


महागौरी तेरा वहा निवास ॥


चंदेर्काली और ममता अम्बे


जय शक्ति जय जय मां जगदम्बे ॥


भीमा देवी विमला माता


कोशकी देवी जग विखियाता ॥


हिमाचल के घर गोरी रूप तेरा


महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा ॥


सती 'सत' हवं कुंड मै था जलाया


उसी धुएं ने रूप काली बनाया ॥


बना धर्म सिंह जो सवारी मै आया


तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया ॥


तभी मां ने महागौरी नाम पाया


शरण आने वाले का संकट मिटाया ॥


शनिवार को तेरी पूजा जो करता


माँ बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता ॥


'चमन' बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो


महागौरी माँ तेरी हरदम ही जय हो ॥


महाष्टमी उपाय (Mahashtami Upay)


संधि काल में आरती - संधि पूजा में अष्टमी समाप्त होने के अंतिम 24 मिनट और नवमी प्रारंभ होने के शुरुआती 24 मिनट के समय को संधि काल कहते हैं. संधि काल के दौरान देवी दुर्गा की आरती की कपूर से आरती करें. मान्यता है इससे सारी बाधाएं दूर होती हैं. परिवार पर मंडरा रहा आर्थिक, मानसिक संकट खत्म होता है.


अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद - शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन मां महागौरी को लाल रंग की चुनरी में एक सिक्का और बताशा रखकर उन्हें अर्पित करना चाहिए. कहा जाता है ऐसा करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होती है, अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है, सभी बिगड़े कार्य पूरे होने लगते हैं.


मां महागौरी की कथा (Maa Mahagauri Katha)


पौराणिक कथा के अनुसार देवी महागौरी मां पार्वती का ही रूप हैं. शिव को पति के रूप में पाने के लिए इन्होंने कठोर तपस्या की थी. वर्षों तक तप करने की वजह से इनका रंग काला पड़ गया था इससे देवी कोशिका कहलाईं. देवी की तपस्या से भगवान भोलेनाथ बेहद प्रसन्न हुए और उन्हें श्वेत वर्ण प्रदान किया, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है.


Narak Chaturdashi 2023: नरक चतुर्दशी कब ? नोट करें डेट, मुहूर्त, इस दिन यमराज और श्रीकृष्ण की पूजा का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.