ज्योतिष शास्त्र की तरह नाम शास्त्र भी व्यक्ति के नाम के आधार पर उनके स्वभाव और व्यक्तित्व की गणना करता है. नाम का प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव पर पड़ता है. उसके नाम से व्यक्ति के गुणों के बारे में जाना जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसी कुछ लड़कियों के नाम जो उन्हें गुणवान बनाते हैं.

  


'द' अक्षर से शुरू होने वाले नाम- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 'द' अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां घर-परिवार के लिए बहुत भाग्यवान मानी जाती हैं. इतना ही नहीं, ये दिल की बहुत साफ होती है. जो इन लड़कियों के मन में होता है, वहीं साफ बोल देती हैं. इन लोग की लड़कियों के जीवन में पैसों की तंगी नहीं रहती. ये लोग मेहनत के दम पर ही जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. 


'व' अक्षर से शुरू होने वाले नाम-  सुख-चैन के मामले में ये लड़कियां बहुत भाग्यशाली होती है. किसी भी काम को बहुत ही लगन और मन के साथ करती हैं. इससे ये अपने कार्यों में उत्कृष्ठ होती है. 


'प' अक्षर से शुरू होने वाले नाम- इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां अपने पिता के लिए सौभाग्यशाली मानी जाती है. ये अपना औप अपने परिवार का नाम रोशन करती हैं. इतना ही नहीं, इनको समाज में भी खूब मान-सम्मान मिलता है. 


'न' अक्षर की लड़कियां- इन्हें संगीत और कला में खास रुचि होती है. अपनी इसी प्रतिभा को आगे बढ़ाकर ये लड़कियां सबके दिलों में अलग जगह बना लेती हैं. 


'अ' अक्षर से शुरू होने वाले नाम- इन लड़कियों के गुणों की चर्चा सब जगह होती है. इस नाम की लड़कियां बहुत ही साहसी और आत्मविश्वासी होती हैं. इतना ही नहीं, इन्हें मेहनत पर पूरा भरोसा होता है और इसी के दम पर जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


रूबी रत्न धारण करने से सूर्य देव चमका देते हैं किस्मत, लेकिन धारण करने के इन नियमों को ध्यान रखना है जरूरी


साल का पहला सूर्य और चंद्र ग्रहण से होगा इन राशियों को फायदा, 15 दिन में ही बदल जाएगी किस्मत