Nag Panchami 2022 Puja Time: सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंमची का त्योहार घर-घर मनाया जाता है. इस बार नाग पंचमी पर मंगला गौरी व्रत, शिव और सर्वार्थ सिद्धि योग बनने से इस दिन का महत्व बढ़ गया है. नाग पंचमी पर भगवान भोलेनाथ के गले का श्रृंगार वासुकी नाग सहित अष्टनागों की पूजा का विधान है.मान्यता है कि नाग पूजा से कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष निवारण के लिए नाग पंचमी पर विशेष पूजा की जाती है.
राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए नाग पंचमी पर कई उपाय किए जाते हैं. इस साल नाग पंचमी पर नाग पूजा के लिए महज ढाई घंटे का शुभ मुहूर्त है. इस अवधि में नाग महाराज की उपासना से महादेव के साथ समस्त नागों का आशीर्वाद पा सकते हैं.
नाग पंचमी 2022 तिथि और मुहूर्त
- नाग पंचमी पूजा मूहूर्त- 06.05 AM - 08.41 AM (2 अगस्त 2022)
- नाग पूजा मुहूर्त अवधि- 2 घंटे 36 मिनट
- पंचमी तिथि आरंभ- 2 अगस्त 2022, 5.13 AM
- पंचमी तिथि समाप्त- 3 अगस्त 2022, 5.41 AM
नाग पंचमी पर न करें ये गलती:
- नागों की स्वतंत्र पूजा न करें, उनकी पूजा शिव जी के आभूषण के रूप में ही करें. सपेरे द्वारा लाए नाग देवता के सिर्फ दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना करें. उन्हें दूध अर्पित न करें.
- शास्त्रों में नाग को दूध पिलाने का नहीं बल्कि उनका दूध से अभिषेक करने की बात कही गई है. नाग के लिए दूध जहर समान है इसलिए गलती से भी उन्हें दूध न पिलाएं.
- नाग पंचमी पर लोहे के बर्तन में खाना बनाना, चाकू, सुई धागे का इस्तेमाल करना अशुभ माना जाता है.
- इस दिन जमीन की खुदाई करना वर्जित है क्योंकि इससे सांप के बिल टूटने और उन्हें नुकसान पहुंचने का डर रहता है.
- नाग पंचमी पर नाग देवता के संरक्षण का संकल्प लें. उन्हें कभी परेशान न करें इससे सर्प दोष लगता है.
Nag Panchami 2022 Puja: नाग पंचमी पर ऐसे करें अष्टनागों की पूजा, जानें मुहूर्त और पूजन विधि
Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर रस्सी का ये उपाय अपनाएं, राहु-केतु के दोषों से मुक्ति पाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.