Nag Panchami 2022 Puja: श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी की 2 अगस्त 2022 (Nag panchami 2022 date) नाग पंचमी है. इस दिन अष्टनागों की पूजा का विधान है. सावन में नाग पंचमी के पर्व का विशेष महत्व है. सावन और नाग दोनों शिव के बहुत प्रिय माने जाते हैं. वासुकी नाग भगवान शिव के गले का श्रृंगार हैं. नाग पंचमी पर वासुकी नाग सहित अनन्त, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट, शंख, कालिया और पिंगल नामक देव नागों की पूजा की जाती है. नाग पंचमी पर कई सालों बाद शिव और सिद्धि योग भी बन रहा है. नाग देवता और भगवान शिव की नाग पंचमी पर एक साथ पूजा कर कालसर्प दोष का निवारण भी किया जा सकता है. इस दिन सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत होने से मां पार्वती का आशीर्वाद पाने का भी मौका है. आइए जानते हैं नाग पंचमी की पूर्ण पूजा विधि (Nag panchami puja vidhi) और मुहूर्त.


नाग पंचमी 2022 मुहूर्त (Nag panchami 2022 Muhurat)


नाग पंचमी तिथि आरंभ - 2 अगस्त 2022 सुबह 05 बजकर 13 मिनट से


नाग पंचमी तिथि समाप्त - 3 अगस्त 2022 सुबह 05 बजकर 41 मिनट तक


नाग पंचमी पूजा मूहूर्त - सुबह 06 बजकर 05 - 08 बजकर 41 मिनट तक


नाग पंचमी 2022 पूजा विधि (Nag panchami puja vidhi)



  • सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद भगवान भोलेनाथ का स्मरण करें. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सर्प भय से मुक्ति मिलती है.

  • भगवान शिव का जलाभिषेक कर, षोडोपचार से उनकी विधि वत पूजा करें. बेलपत्र, धतूरा पुष्प आदि अर्पित करें.

  • अब शिव जी के गले में विराजमान नाग देवता को तांबे के लोटे से जल और पीतल के लोटे से दूध चढ़ाएं. अगर संभव हो तो चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा मंदिर में रखकर इनका पूजन-अभिषेक करें. मान्यता है इससे नाग देवता और शिव जी दोनों प्रसन्न होते हैं.

  • घर के द्वार पर गोबर से नाग देवता की आठ आकृतियां बनाएं और फिर इनकी रोली, हल्दी, अक्षत, फूल, फल, मिठाई अर्पित करें.

  • नाग देवता की पूजा में ऊं कुरू कुल्ले फट स्वाहा  मंत्र का जाप करें. गुड़ में घी मिलाकर नाग देवता को अर्पित करें.


Happy Nag Panchami 2022 Wishes: नाग पंचमी पर रिश्तेदार और दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश


Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर घर के बाहर लिखें 1 नाम, घर में कभी प्रवेश नहीं करेंगे सांप!


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.