Nag Panchami 2022 Date, Maa Parvati and Lord Shiva Upay: नागों के पूजा का खास पर्व नाग पंचमी (Nag Panchami 2022) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. पंचांग के अनुसार (Panchang) नाग पंचमी (Nag Panchami 2022 Parv) का पर्व हर साल सावन मास (Sawan Month 2022) के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार यह नाग पंचमी  2 अगस्त, मंगलवार को मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक़, इस साल नाग पंचमी पर भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath)  के साथ-साथ माता पार्वती (Maa Parvati) की कृपा पाने का विशेष संयोग बना हुआ है. ऐसे में भक्तों को इस बार नाग पंचमी की विधिवत पूजा करने से भगवान शिव के साथ मां पार्वती का भी आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.


हिंदू धर्म में सावन सोमवार के समान सावन मंगलवार का भी महत्त्व होता है. सावन का मंगलवार मां पार्वती को समर्पित होता है. इस दिन मंगला गौरी का व्रत (Mangala Gauri Vrat 2022)  रखा जाता है.  


नाग पंचमी को है मंगला गौरी व्रत का अद्भुत संयोग (Nag Panchami 2022, Mangala Gauri Vrat)


पंचांग के अनुसार नाग पंचमी के दिन मंगलवार पड़ रहा है. ऐसे में सावन के मंगलवार को मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा. इस तरह से इस बार जहां नाग पंचमी के दिन भगवान शिव की पूजा की जाएगी. वहीं मंगला गौरी व्रत भी होगा. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस बार नाग पंचमी के दिन भोलेनाथ के साथ माता पार्वती की विधिवत पूजा करने से दोनों देवी-देवता की कृपा प्राप्त होगी.


नाग पंचमी पर शिव सिद्धि योग का है शुभ संयोग ( Shiv and Siddhi yoga on Nag Panchami 2022) )


पंचांग के अनुसार इस बार नाग पंचमी पर शिव व सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है. शिव योग 2 अगस्त को शाम 06 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. इसके बाद सिद्धि योग शुरू होगा.


नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त (Nag Panchami Shubh Muhurat)



  • सावन शुक्ल पंचमी तिथि प्रारंभ: 2 अगस्त, 2022 को 5:14 AM

  • सावन शुक्ल पंचमी तिथि समापन: 3 अगस्त, 2022 को 5:42 AM


कब है नाग पंचमी 2022? (Nag Panchami 2022 Date)


इस साल नाग पंचमी का त्योहार 2 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा.


 



Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर करें ये उपाय, दूर होगा कुंडली का कालसर्प दोष


 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.