Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में सफलता बहुत परिश्रम और त्याग से मिलती है. सफलता व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ाती है. आत्मविश्वास से सदैव कुछ नया और बेहतर करने के लिए प्रेरणा मिलती है. मनुष्य का स्वभाव है कि वे एक लक्ष्य को पाने के बाद दूसरे लक्ष्य को पाने में जुट जाता है. हर व्यक्ति जीवन में सफल होना चाहता है. लेकिन सफलता उन्हीं लोगों को मिलती है, जो इन आदतों से दूर रहते हैं.
जीवन में सफल होना है तो इस बुरी आदत को आज ही त्याग देंसफलता की कुंजी कहती है कि आलस व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु है जो व्यक्ति आज के काम को कल पर टालता है, वह जीवन में सफलता से उतना ही दूर होता जाता है. आलसी व्यक्ति को लक्ष्मी जी भी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे लोगों को कभी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है.
सामने वाले को कभी कमतर न समझेंसफलता की कुंजी कहती है कि सामने वाले व्यक्ति को कभी कमतर समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. थोड़ी सी सफलता मिलने पर जिनमे अहंकार आ जाता है. इस अहंकार में कभी कभी सामने वाले व्यक्ति का अपमान कर देना या उसे महत्वहीन समझना, अच्छी बात नहीं है. ऐसी गलत कभी कभी भयंकर भूल बन जाती है और जीवन भर इस पर शर्मिंदा होना पड़ता है.
अहंकार असफलता का सबसे बड़ा कारक हैसफलता की कुंजी कहती है अहंकार कई बार व्यक्ति के जीवन में असफलता का सबसे बड़ा कारण बन जाता है. शास्त्रों में भी अहंकार को सबसे बुरे अवगुणों में से एक बताया गया है. अहंकार व्यक्ति की प्रतिभा को भी नष्ट कर देता है. अहंकार में मनुष्य अपने सभी श्रेष्ठ कार्यों को भी नष्ट कर लेता है. अहंकार करने वाले व्यक्ति को सम्मान भी प्राप्त नहीं होता है. ऐसे लोगों से हर कोई दूरी बनाना पसंद करता है.