Business Sucess Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह में हर दिन किसी न किसी ग्रह से जुड़ा हुआ है. सप्ताह के दिनों के नाम भी उसी दिन के ग्रह के नाम पर हैं. मान्यता है कि इस दिन संबंधित ग्रह के निमित्त व्रत रखने और पूजा-पाठ आदि करने से ग्रह दोष समाप्त हो जाता है. बुधवार के दिन बुध ग्रह (Budh Grah) का दिन माना गया है. मान्यता है कि जिन जातकों की कुंडली में बुध दोष (Budh Dosh) हो या फिर बुध ग्रह कमजोर होता है उसे बुधवार के दिन व्रत आदि रखना चाहिए. साथ ही, बुधवार के दिन कुछ उपाय करने से भी बुध ग्रह मजबूत होता है.
बुधवार के दिन व्रत और उपाय करने से न केवल बुध दोष दूर होता है बल्कि बुध के प्रभाव से शिक्षा और बिजनेस के क्षेत्र में भी सफलता मिलती है. आइए जानते हैं बुधवार के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में.
बुधवार के दिन करें ये उपाय (Wedneasday Upay)
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, विचार का ग्रह माना गया है. मान्यता है कि बुध का रंग हरा है, इसलिए बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र पहनें. इतना ही नहीं, इस दिन हरी वस्तुओं का दान करें. ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है.
-बुध ग्रह के कारक देवता भगवान गणेश हैं, इसलिए बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. कहते हैं बुधवार के दिन उन्हें हरे रंग की दूर्वा चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसा करने से ऋद्धि, सिद्धि की प्राप्ति और कार्यों में सफलता मिलती है.
- मान्यता है कि इस दिन महिलाओं को भूल कर भी परेशान न करें. किन्नरों को हरें रंग के कपड़े दान करने से बुधदोष से मुक्ति मिलती है.
- बुधवार के दिन हरी मूंग का प्रयोग करें. इतना ही नहीं, इस दिन हरी मूंग का दान करने से भी बुध दोष से मुक्ति मिलती है.
- किसी व्यक्ति की कुण्डली में बुधदोष होने पर उसे बुधवार के दिन व्रत रखना चाहिए. साथ ही बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए.
बुध ग्रह का बीज मंत्र: ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.