Gemini Monthly Horoscope May 2023: मिथुन राशि वालों के लिए मई 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. त्वचा को लेकर छोटी-मोटी परेशानी हो सकती है. व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए समय बहुत ही बढ़िया है. वैवाहिक जीवन में असंतोष की स्थिति पैदा हो सकती है. जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना. (Gemini May 2023 Rashifal).


मिथुन व्यापार-धन (Gemini Monthly Business Horoscope)




  • बिजनेस के कारक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आप मई महीने में अपने आप को साबित कर सकेंगे और अपने केलिबर का, अपनी स्किल्स का भरपूर प्रयोग कर सकेंगे.



  • गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ऑनलाइन मार्केटिंग से बिजनेस को और निखारने की कवायद आपको या आपके प्रॉडक्ट में आपको मार्केट किंग बना सकता है.

  • 13 मई तक एकादश भाव बुध-सूर्य का बुधादित्य योग रहेगा जिससे रेस्टोरेंट, फूड एंड बेवरेजेज, टेक्सटाइल, फैशन, एनिमेशन रिलेटेड बिजनेस वाले लोगों को ज्यादा फायदा रह सकता है.

  • 09 मई तक मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पिछले काफी समय में की गई मेहनत का शुभ फल भी आपको इस महीने मिल सकता है.



मिथुन राशि नौकरी और पेशा (Gemini Monthly Career Horoscope)




  • 13 मई तक एकादश भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे अन एम्प्लॉइड पर्सन्स को उम्मीद से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.



  • गुरू का दशम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे काम को एन्जॉय करेंगे तो जॉब में सेटिस्फेक्शन भी मिलेगा.

  • 10 मई से मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब और प्रोफेशन के लिहाज से मई महीना एवरेज कहा जा सकता है.

  • 14 मई से सूर्य का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आप अपनी कड़ी मेहनत से करियर के पॉइंट ऑफ व्यू से बढ़िया काम करने की कोशिश कर सकेंगे.


मिथुन राशि पारिवारप्यार और रिश्ता (Gemini Monthly Love Horoscope)




  • इस पूरे महीने एकादश भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे मेरीड लाइफ के नजरिए से यह महीना अप्स एंड डाउंस से भरा रहने वाला है, तो आप अपनी ओर से पूरी सावधानी अवश्य बरतनी होगी.



  • 02 मई से शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से यदि आपके लिए अपने परिवार की खुशहाली जिन्दगी का फर्स्ट टारगेट है, तो फेमिली में लव और युनिटी पर फोकस करें.

  • गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से लव बर्ड़स के बीच पुराने गिले-शिकवों को छोड़कर आंशिक शांति के योग बन जाएंगे.


मिथुन राशि छात्र और शिक्षार्थी (Gemini Monthly Education Horoscope)




  • 02 मई से शुक्र का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे अपने नॉलेज को विडियोज बनाकर यूं ट्यूब, फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते है इससे करियर निर्माण की भी राह मिल सकती है.



  • गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से हायर एजुकेशन प्राप्त करने के मार्ग में कुछ ऑब्सटेकल्स आएंगे, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी.

  • 10 मई से मंगल की चैथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से गवर्नमेंट जॉब हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं आपकी यह इच्छा पूरी होने संबंधी मेहनत, सही दिशा में इस माह आगे बढ़ सकती है.


मिथुन राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Gemini Monthly Health Horoscope)




  • इस पूरे महीने एकादश भाव में गुरू-राहु का चाण्डाल दोष रहेगा जिससे कोई भी व्हीकल यूज करते हुए इस महीने अत्यधिक सावधानी और सतर्कता बरतना आपके हित में रहेगा.



  • शनि की दशवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से लोगों को घुटनों में दर्द, जोड़ों में दर्द, गठिया, अपच जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.


मई महीने में भूलकर भी ना करें



  • किसी भी प्रकार की वस्तुओं का दान बिना सलाह के ना करें.

  • किसी का भी, किसी भी सूरत में अपमान ना करें.

  • शिवलिंग पर जल लगातार एक धार करें. थोड़ा थोड़ा कर जल अर्पित करने से बचें.


मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Mithun Rashi Upay)
19 मई शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र की तीन माला जाप करें. और गरीब व्यक्ति को काले कपड़े का दान करें.
31 मई निर्जली एकादशी पर- भगवान श्री वासुकी नाथ जी को मिश्री का भोग लगाना चाहिए. राहगीर को पानी की मटकी, पंखी, कूलर जरूरतमंद को भेंट करें व योगा, प्राणायाम करे.


ये भी पढ़ें:
Char Dham Yatra 2023: चार धाम यात्रा आज शुभ दिन से होगी शुरू, जानें बद्रीनाथ-केदारनाथ के कपाट खुलने का समय







Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.